टीडीएस पार्ट वन और टू के लिए स्पेशल टेबुलेटर के रूप में डॉ विजय कुमार को नियुक्त किया है. टीडीएस पार्ट थर्ड के लिए पीएन झा को स्पेशल टेबुलेटर बनाया गया है. इनके साथ ही वोकेशनल कोर्स के लिए एलके झा को नियुक्त किया गया है. कंट्रोलर डॉ पंकज कुमार ने बताया कि रिजल्ट पेंडिंग की समस्या के निदान के लिए तीन स्पेशल टेबुलेटरों को नियुक्त किया गया है.
Advertisement
पेंडिंग सुधार के लिए तीन स्पेशल टेबुलेटर नियुक्त
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पेंडिंग रिजल्टकी समस्या सुलझ नहीं रही है. अभी भी रिजल्ट पेंडिंग की शिकायत को लेकर आये दिन छात्र-छात्राएं विवि का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके रिजल्ट में सुधार नहीं हो रहा है. हालांकि विवि ने पेंडिंग रिजल्ट की समस्या को दूर करने के लिए तीन नये स्पेशल […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पेंडिंग रिजल्टकी समस्या सुलझ नहीं रही है. अभी भी रिजल्ट पेंडिंग की शिकायत को लेकर आये दिन छात्र-छात्राएं विवि का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके रिजल्ट में सुधार नहीं हो रहा है. हालांकि विवि ने पेंडिंग रिजल्ट की समस्या को दूर करने के लिए तीन नये स्पेशल टेबुलेटरों की नियुक्ति की है.
70 प्रतिशत से अधिक छात्रों का है रिजल्ट पेंडिंग
विवि की लापरवाही का खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं. अभी भी विवि के करीब 70 प्रतिशत से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग पड़ा हुआ है. स्थिति ऐसी है कि विवि के वेबसाइट पर कॉलेज का नाम तो शो कर रहा है, लेकिन छात्रों के रिजल्ट अभी भी नेट पर नहीं दिख रहे हैं. उन्हें यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि वे फेल हैं या पास. जबकि एडमिशन का समय भी करीब है. ऐसे में छात्रों के समक्ष असमंजस की स्थिति है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement