दौड़ के बाद लाइव काउंटर स्ट्राइक गेम दो ग्रुप के बीच खेला गया. जेनरल नाॅलेज प्रतियोगिता छात्राें ने लिखित तौर पर दी. इसमें करंट अफेयर से प्रश्न छात्रों से पूछे गये. करीब सौ से अधिक छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. इवेंट के को-ऑर्डिनेटर धनंजय कुमार ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के अलावा सीएसआइ (क्राइम इनवेस्टीगेशन सेंस) जैसे प्रतियोगिता भी आयोजित हुई. इसमें छात्रों को एक क्राइम केस सुलझाने का ऑप्शन दिया गया. पहले राउंड में कई छात्र-छात्राएं शामिल हुई.
इनमें से बुधवार को छात्रों का चयन किया जायेगा. इसके अलावा छात्रों ने वेब डिजाइनिंग प्रतियोगिता में कंप्यूटर के जरिये अपने-अपने डिजाइन प्रस्तुत किये. छात्रों ने इंटरटेनमेंट के लिए गेमिंग व फेश पेंटिंग प्रतियोगिता का भी भरपूर आंनद लिया. खुद को शारीरिक रूप से चेक करने के लिए वाइल्ड रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया. छात्र धनंजय ने बताया कि जो भी प्रतियोगिताएं हुई हैं, उनमें से जीते हुए प्रतिभागियों को बुधवार को विजेता के रूप में चुना जायेगा.