मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर को स्थान दिलाने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है. नगर विकास व आवास विभाग ने प्रपोजल तैयार करने की जिम्मेवारी इकोराइज नीदरलैंड एजेंसी को दी है.
विभाग के विशेष सचिव जयप्रकाश मंडल ने एजेंसी के पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर नगर आयुक्त से मिलकर स्मार्ट सिटी के लिए प्रपोजल बनाने का काम शुरू करने को कहा है. नगर विकास विभाग इसको लेकर एजेंसी के साथ 17.25 लाख रुपये का एकरारनामा करेगा. एजेंसी को एकरारनामा के लिए सात दिनों का समय दिया गया है. इसी कंसल्टिंग एजेंसी ने भागलपुर के लिए स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव तैयार किया था.
स्मार्ट सिटी की दौड़ में शहर को स्थान दिलाने के लिए नगर निगम की टीम वैसे शहरों का दौरा करेगी जिनका चयन स्मार्ट सिटी के लिए हो चुका है. इसके लिए पूर्व में निगम स्टैंडिंग व बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगायी जा चुकी है. निगम की टीम उन बिंदुओं की तहकीकात करेगी जिसके आधार पर उन शहरों की रैंकिंग बेहतर रही. स्मार्ट सिटी के लिए तीस जून तक शहरी विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाना है.