हाईकोर्ट से 167 पूर्व अनुदेशकों की सूची भेजी गयी है. इसके अलावा विभाग के पास कोई अभिलेख नहीं है. अनौपचारिक शिक्षा खत्म हुयी थी तो प्रखंड स्तर पर काम करने वाले परियोजना अधिकारियों ने बीइओ को अभिलेख का प्रभार दिया था. हालांकि विभाग के पास इसका कोई अभिलेख नहीं है. इसको लेकर अधिकारी कई दिनों से छानबीन कर रहे हैं. वहीं अभ्यर्थी आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए इधर-उधर दौड़ रहे हैं.
Advertisement
अभिलेख के आधार पर बीइओ देंगे अनुभव प्रमाण पत्र
मुजफ्फरपुर : अनौपचारिक शिक्षा में काम कर चुके अनुदेशकों को चतुर्थ संवर्ग में बहाली के लिए अनुभव प्रमाण पत्र व चयन पत्र की प्रतिलिपि बीइओ उपलब्ध करायेंगे. डीइओ सत्येंद्र सत्येंद्र नारायण कंठ ने सोमवार को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है कि भूतपूर्व अनुदेशक प्रमाण-पत्र की मांग करें तो अपने यहां उपलब्ध […]
मुजफ्फरपुर : अनौपचारिक शिक्षा में काम कर चुके अनुदेशकों को चतुर्थ संवर्ग में बहाली के लिए अनुभव प्रमाण पत्र व चयन पत्र की प्रतिलिपि बीइओ उपलब्ध करायेंगे. डीइओ सत्येंद्र सत्येंद्र नारायण कंठ ने सोमवार को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है कि भूतपूर्व अनुदेशक प्रमाण-पत्र की मांग करें तो अपने यहां उपलब्ध अभिलेख के आधार पर तत्काल उपलब्ध कराएं. इसमें किसी तरह की लापरवाही पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में अनौपचारिक शिक्षा में काम कर चुके अनुदेशकों का समायाेजन चतुर्थ संवर्गीय कर्मचारी के रूप में किया जाना है. इसके लिए 16 मई तक समस्त अभिलेख व प्रमाण पत्र के साथ दावा प्रस्तुत करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement