मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर पुलिस ने एलएस कॉलेज गेट पर डेढ़ माह पहले सिगरेट कंपनी के कर्मचारी को गोली मार 2.65 लाख रुपये लूटकांड में शामिल एक अपराधी को दबोचने में सफलता पायी है. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी रीतेश ने इस लूटकांड में शामिल अपराधियों के नामों का खुलासा कर दिया है. इस मामले में रोबिन राय िगरोह का नाम सामने आया है. पुलिस उसकी निशानदेही पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
माड़ीपुर चौक से हुई गिरफ्तारी
काजीमुहम्मदपुर के थानाध्यक्ष शरदेंदु शरद थाने के पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह के साथ एक्सिस बैंक लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को न्यायायिक हिरासत में भेजने के बाद थाना लौट रहें थे. इसी बीच रात के करीब साढ़े आठ बजे उनके मोबाइल पर गुप्तचर ने एल एस कॉलेज गेट पर दो माह पूर्व गोलीबारी कर साईं इन्टरप्राईजेज के कर्मचारी से 2.65 लाख लूट मामले में शामिल एक अपराधी के माड़ीपुर चौक पर होने की सूचना उन्हें दी. इस सूचना पर थानाध्यक्ष जब वहां पहुंचे तो दो युवक वहां से गली में भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने दोनाें को खदेड़ कर पकड़ा.
दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सबसे पहले उनके नाम व पता पूछा. एक ने अपना नाम समस्तीपुर के ताजपुर स्थित खारी गांव निवासी रीतेश कुमार बताया. वहीं दूसरे युवक ने अपना नाम दिनेश कुमार झा बताया. दिनेश सकरा के मड़वन गांव का रहने वाला है. दिनेश के पास एक झोला था जिसमें विदेशी शराब की बोतल थी.
पुलिस ने जब रीतेश की तलाशी ली तो उसके कमर से एक लोडेड देशी पिस्तौल व पैंट की जेब से 303 बोर की एक कारतूस बरामद हुई पूछताछ में रीतेश ने साईं इन्टरप्राईजेज के कर्मचारी से लूट कांड में शामिल अपराधियों के नामों का खुलासा भी कर दिया.दो माह पूर्व 29 फरवरी को एलएस कॉलेज के मुख्य द्वार पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने साईं इन्टरप्राईजेज के कर्मचारी ध्रुव नारायण सिंह व चंदन मिश्रा को गोली मारकर ढाई लाख से भरी बैग को छीन लिया था.
काजीमुहम्मदपुर पुलिस ने घायल दोनों एजेंसीकर्मी को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया था. सीटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रहें थे. पुलिस गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है.