मुजफ्फरपुर: प्यार के चक्कर में शेखपुरा से मुजफ्फरपुर पहुंचा विश्वजीत नाम का युवक लापता हो गया है. उसके बारे में शनिवार की रात पुलिस ने पता लगाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. इस बीच पुलिस ने उस युवती के पिता को हिरासत में ले लिया है, जिसके चक्कर में विश्वजीत मुजफ्फरपुर आया था.
युवती के पिता का कहना है, युवक रविवार को वापस आ जायेगा. उसने युवक से बांड पेपर पर अपनी मनमर्जी के मुताबिक बातें भी लिखवायी हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी केमुताबिक, तीस साल का विश्वजीत शेखपुरा के मेनहुस गांव का रहनेवाला है. उसके पिता का नाम अरुण कुमार है. ये जानकारी विश्वजीत के वोटर आइडी कार्ड से मिली है. पुलिस का कहना है, विश्वजीत की बहन शहर के एक कॉलेज में बीए की परीक्षा दे रही थी. उसी के साथ खरौना की रहनेवाली एक युवती भी परीक्षा दे रही थी. बताया जाता है, विश्वजीत की बहन व उस युवती में दोस्ती थी. इसी बीच विश्वजीत की जान-पहचान उस युवती से हो गयी. इसके बाद मामला प्रेम प्रसंग शेष पेज 21 पर
शेखपुरा का युवकका कहना है, पिछले डेढ़ माह से विश्वजीत उसे परेशान कर रहा था.
इसी बीच शनिवार को उक्त युवती ने फोन करके विश्वजीत को पताही चौक पर बुलाया. बताया जाता है, युवती ने अपने परिजनों के दबाव में ऐसा किया. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं, जब विश्वजीत पताही चौक के पास हवाई अड्डे पर पहुंचा तो युवती के परिजनों ने उसे घेर लिया. इसके बाद उसकी पिटाई की गयी. उससे बांड पेपर पर लिखवाया गया. सूत्रों का कहना है, पिटाई के दौरान विश्वजीत का सिर से खून निकलने लगा था.
बांड पेपर पर विश्वजीत से लिखवाया गया, उक्त युवती से उसकी लगातार बातचीत होती थी. इसको लेकर वह लगातार पताही आता था. शनिवार को जब वह पताही आया तो उसे आसपास के लोगों ने देख लिया. इस दौरान मैं भागने लगा. इस दौरान गिरने से मेरे सिर में चोट लगी है.
इधर, सूचना के बाद पांच थानों की पुलिस ने खरौना डीह स्थित युवती के आवास पर छापेमारी की. इस दौरान वहां से विश्वजीत की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है, लेकिन विश्वजीत के बारे में पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस युवती के पिता को लेकर थाने आ गयी है. देर रात तक उनसे पूछताछ की जा रही थी. युवती के पिता ने पूरा मामला पुलिस को बताया है. उनका कहना है, रविवार को विश्वजीत वापस आ जायेगा. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है, युवती का पिता लगातार बयान बदल रहा है. अगर रविवार को विश्वजीत वापस नहीं आता है तो इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, इस बात का भी पता चला है, विश्वजीत पताही जाने से पहले मुजफ्फरपुर शहर आया था. यहां उसने एक होटल में कमरा भी बुक कराया था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
कोट-
खरौनाडीह में छापेमारी की गयी है. विश्वजीत के गायब होने की आशंका को देखते हुये एक चिमनी पर भी छापेमारी की गयी है. अगर रविवार को विश्वजीत नहीं मिलता है तो इस मामले में युवती के पिता के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
अजय कुमार, डीएसपी, पश्चिमी