Advertisement
चकमुहब्बत में गैंगवार की आशंका
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाने के चकमुहब्बतपुर गांव स्थित दिलीप साह के होटल पर शनिवार को अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद दहशत का माहौल व्याप्त है. डेढ़ माह पूर्व में भी अपराधियों ने गांव के ही लीची गाछी में राकेश पासवान को गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस सहित स्थानीय लोग हत्या और गोलीबारी को […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाने के चकमुहब्बतपुर गांव स्थित दिलीप साह के होटल पर शनिवार को अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद दहशत का माहौल व्याप्त है. डेढ़ माह पूर्व में भी अपराधियों ने गांव के ही लीची गाछी में राकेश पासवान को गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस सहित स्थानीय लोग हत्या और गोलीबारी को गैंगवार मान रहे हैं.
गैंगवार में चल रही गोली
शातिर राजा ठाकुर व सूरज गैंग में पिछले अगस्त माह से ही विवाद शुरू हुआ था. पूर्व में राजा व सूरज एक ही गैंग में शामिल थे. बाद में वर्चस्व कायम रखने के लिए दोनों के बीच विवाद हो गया. बताया जाता है कि सूरज को अहियापुर पुलिस ने अक्तूबर 2015 में चोरी व लूट के मामले में जेल भेजा था. वह जनवरी में जेल से बाहर आ गया. इसी बीच राजा ठाकुर अपने तीन साथियों के साथ दो जनवरी को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जेल से छुटने के बाद सूरज साथियों को संगठित स्वयं गैंग का संचालन करने लगा.
गैंगवार का शिकार हुआ राकेश!
राकेश हत्याकांड में पुलिस उसके ससुराल से विवाद हाेने के साथ ही गैंगवार में मारे जाने की दिशा में जांच कर रही है. बताया जाता है कि कई लूट व छिनतई का आरोपी राजा ठाकुर की मां ने भी अगस्त 2015 में राकेश पासवान के खिलाफ गोलीबारी व बमबारी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
अापराधिक गिरोहों से सांठगांठ
राजा ठाकुर का कई अपराधिक गिरोहों से सांठगांठ हैं. जिले के कई थानाक्षेत्रों में उसके द्वारा लूट व छिनतई करने की बात पुलिस के सामने आयी थी. गत 15 अक्तूबर 2015 को अहियापुर पुलिस ने नाजीरपुर मोहल्ले के राजू सिंह के लॉज पर छापेमारी की थी. पुलिस ने किराये पर रह रहे औराई के सहचरिया निवासी सानू कुमार के कमरे से लूट का सामान बरामद हुआ था.
लोगों में है दहशत
राकेश हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद व थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर को युवकों ने मोहल्ले में अज्ञात लोगों के द्वारा खुलेआम पिस्टल लेकर घूमने की बात बतायी थी. घटना के डेढ़ माह बाद ही दिलीप साह के होटल पर फिर गोलीबारी होने की घटना से लोग दहशत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement