22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं में यशोवर्द्धन, 12वीं में रिक्की व रितुश्री अव्वल

मुजफ्फरपुर : आइसीएसइ बोर्ड, नयी दिल्ली की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित होने के बाद उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में खुशी छा गयी. आइसीएसइ से मान्यता प्राप्त शहर के एकमात्र नार्थ प्वाइंट स्कूल में देर शाम तक जश्न का माहौल रहा. छात्रों के साथ अभिभावक भी स्कूल पहुंचे. स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने […]

मुजफ्फरपुर : आइसीएसइ बोर्ड, नयी दिल्ली की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित होने के बाद उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में खुशी छा गयी. आइसीएसइ से मान्यता प्राप्त शहर के एकमात्र नार्थ प्वाइंट स्कूल में देर शाम तक जश्न का माहौल रहा. छात्रों के साथ अभिभावक भी स्कूल पहुंचे. स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने टॉपरों को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

10वीं में यशोवर्द्धन को प्रथम स्थान मिला है. इसके अलावा यश कश्यप को द्वितीय व निशा रानी को तृतीय स्थान मिला है. वहीं 12वीं में विज्ञान संकाय में रिक्की टॉपर है. मोहम्मद इबरार द्वितीय स्थान पर रहे. वाणिज्य संकाय में रिक्की प्रथम तथा रितुश्री द्वितीय स्थान पर रही. स्कूल के 10वीं व 12वीं के विज्ञान व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है.

आठ छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये हैं. वहीं 80 से 90 फीसदी के बीच 42, 70 से 80 फीसदी के बीच 36 तथा 60 से 70 फीसदी के बीच 81 छात्र-छात्राओं ने अंक हासिल किये हैं.
हिंदी में कोमल व गणित में सुशांत अव्वल : हिंदी में कोमल सिन्हा ने सबसे अधिक 99 अंक हासिल किये हैं, जबकि गणित में सुशांत स्वराज को 98 नंबर मिले हैं. अंग्रेजी में निशा रानी व श्रुति भूषण को सबसे अधिक 88 अंक मिले हैं. विज्ञान में यशोवर्द्धन को 94, सामाजिक विज्ञान में यश कश्यप को 94, अर्थशास्त्र में यशोवर्द्धन को 96 व कंप्यूटर में यश को 100 अंक मिले हैं.
शैक्षणिक गुणवत्ता से शत-प्रतिशत सफलता : नाॅर्थ प्वाइंट स्कूल की प्रधानाचार्या मोनीदीपा मित्रा ने बेहतर परिणाम पर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को बधाई दी है. कठिन परिश्रम व लगन से अच्छा परिणाम आया है. छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को इसका श्रेय दिया. बताया कि 10वीं के साथ 12वीं के दोनों संकायों में शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर छात्रों ने स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता साबित की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें