Advertisement
मुजफ्फरपुर : बरामदे में सोये परिवार पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, छह की मौत
गायघाट : मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद मुशहरी टोले में गुरुवार तड़के एक घर पर हाइटेंशन तार (11 हजार वोल्ट) टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में तीन महिलाएं व दो बच्चियां शामिल हैं. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सुबह […]
गायघाट : मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद मुशहरी टोले में गुरुवार तड़के एक घर पर हाइटेंशन तार (11 हजार वोल्ट) टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में तीन महिलाएं व दो बच्चियां शामिल हैं. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सुबह में एनएच-57 को जाम कर दिया.
बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बेनीबाद ओपी अध्यक्ष के समझाने पर वे लोग जाम हटाने को तैयार हो गये. हालांकि, लोगों का गुस्सा एक बार फिर उस समय फूट गया, जब एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद, बीडीओ पंकज कुमार, सीओ निशिकांत के साथ विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. लोग हादसे के लिए एस्सेल को जिम्मेदार बता रहे थे. लोगों का गुस्सा तब शांत हुआ, जब अधिकारियों ने प्रत्येक मृतक के लिए चार-चार लाख रुपये कुल 24 लाख रुपये का चेक परिजनों को सौंपा.
यही नहीं, मृतक हरिश्चंद्र मांझी के दो पुत्रों और प्रमिला देवी के एक पुत्र को एस्सेल में नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया. दोपहर में ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत भी मुशहरी टोला पहुंचे अौर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
जानकारी के अनुसार, हरिश्चंद्र मांझी व उनका परिवार अपने घर के बरामदे पर सो रहा था. गुरुवार तड़के करीब ढाई बजे घर के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आने के कारण हरिश्चंद्र मांझी (40 वर्ष), उनकी पत्नी माला देवी (35 वर्ष), भौजाई प्रमिला देवी (35 वर्ष), बेटी पूनम कुमारी (15 वर्ष), नतिनी काजोल (छह वर्ष) व अंजलि (दो वर्ष) बुरी तरह झुलस गयी व मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
करंट की चपेट में हरिश्चंद्र मांझी के पड़ोसी कफन सहनी और उसकी पत्नी प्रमिला देवी भी आयी, लेकिन किस्मत से वे बच गये. दोनों के हाथ झुलस गये. इधर, तार टूटने की सूचना पाकर आस-पड़ोस के अन्य लोग खेतों की तरफ भागने लगे. इसी बीच पूर्व मुखिया उमेश सिंह ने फीडर को फोन किया, तब जाकर उसे ब्रेकडाउन किया गया. इस बीच मौके पर पहुंचे बेनीबाद ओपी अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शवों का अंतिम संस्कार किया गया.
रोहतास में करेंट से दो लोगों की मौत
सासाराम/कोचस : रोहतास के कोचस थाने के इंदौर गांव में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गयी. वहीं सासाराम में डाकघर चौराहे के पास एक पोल में करेंट आने से एक युवक उसमें चिपक गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement