मुजफ्फरपुर: नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा द्वारा तिरहुत एकेडमी से केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाली सड़क में नाला के शिलान्यास पर वार्ड-31 के पार्षद ने आपत्ति जतायी है. पार्षद राजेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि उक्त नाला वार्ड-31 में आता है.
इसकी सफाई वे हमेशा कराते आ रहे हैं. लेकिन शिलान्यास के संबंध में उन्हें सूचना नहीं दी गयी. वहीं, वार्ड-29 के पार्षद का नाम शिलापट्ट पर अंकित किया गया है. पार्षद श्री गुप्ता ने नाला की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले वर्ष उक्त मोहल्ले में सड़क व नाला निर्माण को लेकर टेंडर हुआ था.
नाला निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है. कार्य समाप्त होने के बाद उद्घाटन के बजाय योजना का शिलान्यास किया गया है. पार्षद ने आरोप लगाया है कि नगर विधायक पार्षदों के बीच अंतर पैदा करने का काम कर रहे हैं. इस बात की शिकायत वे जिले के प्रभारी मंत्री से करेंगे.