29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला जज ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

मुजफ्फरपुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ तिवारी ने शनिवार को कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया. कोर्ट स्थित हाजत का भी निरीक्षण किया. एक-एक जूडीशियल कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद मजिस्ट्रेटों को सुधार के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. बाद में डिस्ट्रिक लीगल मॉनीटरिंग सेल की बैठक में सुरक्षा सहित अन्य बिन्दुओं […]

मुजफ्फरपुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ तिवारी ने शनिवार को कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया. कोर्ट स्थित हाजत का भी निरीक्षण किया. एक-एक जूडीशियल कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद मजिस्ट्रेटों को सुधार के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. बाद में डिस्ट्रिक लीगल मॉनीटरिंग सेल की बैठक में सुरक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुयी.कोर्ट हाजत के निरीक्षण के क्रम में कई खामियां पायी गयीं.
कोर्ट परिसर के चहारदीवारी अबतक पूरा नहीं किये जाने पर भवन निर्माण विभाग के अभियंता को जल्द घेराबंदी का निर्देश दिया. सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी भवनों व कोर्ट परिसर में घूमकर जायजा लिया. साथ ही सभी कार्यालयों में पहुंचे. निरीक्षण के बाद जिला जज श्री तिवारी ने एसएसपी से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. कोर्ट के न्यू बिल्डिंग में ग्रिल नहीं लगाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. निरीक्षण के बाद डिस्ट्रिक लीगल मॉनीटरिंग सेल की बैठक हुयी जिसमें डीएम सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए.
निरीक्षण में पायी गयी खामियों, चहारदीवारियों की स्थिति, कोर्ट हाजत की सुरक्षा आदि कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. कहा कि कोर्ट परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. निरीक्षण के क्रम में प्रिंसिपल जज सतीश चंद्र श्रीवास्तव व सीजेएम रामचंद्र प्रसाद आदि साथ में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें