लोगों के बीच हास्य रस का बारिश कराने के लिए देश के चुनिंदा कवि एक साथ दर्शकों के बीच काव्य की छटा बिखेरेंगे. कविताओं को जब दौर चलेगा तो सिर्फ कवि होंगे व दर्शक. कवियों की संवेदना श्रोताओं के दिल तक पहुंचेगी तो माहौल हास्य रस की छटा से रंगीन हो जाएगा. प्रभात खबर ने पांच वर्ष पूर्व हास्य कवि सम्मेलन की परंपरा की शुरुआत की थी. इस बार भी इसका निर्वाह करते हुए अखबार दर्शकों को काव्य रस का अनूठा स्वाद देने जा रहा है.
Advertisement
जिला स्कूल मैदान में आज सजेगी हंसी की महफिल
मुजफ्फरपुर: हंसी का तराना, ठहाकों के पटाखे व व्यंग्य की फुलझड़ियां. सब कुछ एक साथ, लेकिन अलग-अलग तेवर में. जब हंसी के फव्वारे छुटेंगे तो उसकी बारिश से कोई भी अछूता नहीं रहेगा. लोगों को हंसाने व गुदगुदाने के लिए प्रभात खबर की ओर से आज ठहाकों की महफिल सजाई जा रही है. महफिल शाम […]
मुजफ्फरपुर: हंसी का तराना, ठहाकों के पटाखे व व्यंग्य की फुलझड़ियां. सब कुछ एक साथ, लेकिन अलग-अलग तेवर में. जब हंसी के फव्वारे छुटेंगे तो उसकी बारिश से कोई भी अछूता नहीं रहेगा. लोगों को हंसाने व गुदगुदाने के लिए प्रभात खबर की ओर से आज ठहाकों की महफिल सजाई जा रही है. महफिल शाम छह बजे जिला स्कूल के मैदान में सजेगी.
देश-दुनिया से लेकर रोजमर्रा के जीवन से हास्य व व्यंग्य की फुहारें निकालने वाले कवि लोगों को हंसाएंगे तो व्यंग्य की धार से संवेदनाओं को जगाएंगे भी. शाम से लेकर रात तक चलने वाले आयोजन में हास्य रस से केवल मन ही नहीं भींगेगा, जब खिलखिलाहटों की नदियां बहेगी तो उसमें गोते लगाना सबकी मजबूरी हो जाएगी. हाथ तालियों से सराहेगा तो जुबान पर वाह-वाह की ध्वनि गूंजेगी. दर्शकों को लोट पोट कराने के लिए शंकर कैमूरी, सलीम शिवालवी, चंदन राय, भगवान मकरंद, व्यंजना शुक्ला, लक्ष्मण नेपाली व दिलीप दूबे एक साथ मंच पर उपस्थित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement