18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से ही मैनेजमेंट में बेहतर होती हैं छात्राएं

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सीसीडीसी डॉ तारण राय ने कहा कि छात्राएं अपने घर से ही मैनेजमेंट का काम संभालने में परिपूर्ण होती हैं. चाहे ई-कॉमर्स हो या पर्सनालिटी डेवलपमेंट, सभी में आधी आबादी आज आगे है. शिक्षा आने से छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में और निखार आ जाता है. महिलाएं घर से लेकर […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सीसीडीसी डॉ तारण राय ने कहा कि छात्राएं अपने घर से ही मैनेजमेंट का काम संभालने में परिपूर्ण होती हैं. चाहे ई-कॉमर्स हो या पर्सनालिटी डेवलपमेंट, सभी में आधी आबादी आज आगे है. शिक्षा आने से छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में और निखार आ जाता है.

महिलाएं घर से लेकर बड़े-बड़े संस्थानों में मैनेजमेंट के माध्यम से अपनी क्षमता का लोहा मनवा चुकी हैं. डॉ राय शुक्रवार को एमडीडीएम कॉलेज के सेमिनार हाल में कॉरपोरेट एजुकेशन एंड स्किल्स विषय पर बीबीए विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेशनल सेमिनार के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं.

दूसरे दिन ई-कॉमर्स पर तकनीकी सत्र हुआ. इसकी अध्यक्षता प्राचार्या डॉ ममता रानी ने की. छात्राओं ने ई-कॉमर्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में इसकी महत्ता व लाभ बताया. तकनीकी सत्र में निधि गुप्ता, अनु कृति, अंकिता, तनुश्री, फरजाना, उजमा, रिधिमा, अपराजिता, नशरा, रश्मि, जूही, मनाली, कोमल, सिद्धि, निशा, भवानी, अलफरहा, खुशबू सहित 150 छात्राओं ने पेपर प्रजेंटेशन दिये. सभी छात्राएं बीबीए थर्ड सेमेस्टर व थर्ड पार्ट की हैं. बेहतर प्रजेंटेशन के आधार पर ज्योति प्रभा ने प्रथम, निधि गुप्ता ने द्वितीय, जीनत परवीन ने तृतीय स्थान हासिल किया. मनाली प्रिया, पूजा, आरके तृप्ति, तहसीन तलब, सौम्या साहू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
प्राचार्या डॉ ममता रानी ने कहा कि बदलते परिवेश में वही छात्राएं सफल होंगी, जिनके हाथों में हुनर होगा. आज तकनीक एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. ऐसे कार्यक्रमों से छात्राएं अपना सर्वांगीण विकास कर भविष्य संवार सकती हैं. प्रथम सत्र का संचालन रवि कुमार व धन्यवाद ज्ञापन बीबीए समन्वयक डॉ शकीला अजीम ने किया. डॉ विनीता वर्मा जूरी के रूप में थीं.
रिपोटियर का कार्यभार डॉ अमृता मजुमदार, बिपाशा, शिम्पू शर्मा ने संभाला. वहीं द्वितीय सत्र का तान्या व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रवि कुमार ने किया. सभी अतिथियों को बीबीए समन्वयक ने बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर एनडीआइएम दिल्ली के रीजनल हेड नीतेश चंद्र प्रसाद, बीबीए विभाग के एसके वर्मा, लता रानी, विजय, मधु, देव नारायण महतो, रवि रंजन कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें