मुजफ्फरपुर: बिजली आवंटन के घटने-बढ़ने से लोगों को आपूर्ति में भी परेशानी हो रही है. एक ओर जहां रात्रि में रोटेशन पर रख ग्रिड से शहरी क्षेत्र के फीडर को बिजली आपूर्ति हो रही है, दूसरी तरफ दिन में बगैर सूचना घंटों-घंटों तक बत्ती गुल रहती है. शुक्रवार की सुबह मिस्कॉट फीडर से जुड़े इलाके […]
मुजफ्फरपुर: बिजली आवंटन के घटने-बढ़ने से लोगों को आपूर्ति में भी परेशानी हो रही है. एक ओर जहां रात्रि में रोटेशन पर रख ग्रिड से शहरी क्षेत्र के फीडर को बिजली आपूर्ति हो रही है, दूसरी तरफ दिन में बगैर सूचना घंटों-घंटों तक बत्ती गुल रहती है. शुक्रवार की सुबह मिस्कॉट फीडर से जुड़े इलाके में कई घंटे तक बत्ती नहीं रही. दोबारा दोपहर में भी करीब दो घंटे तक बत्ती गुल रही.
इसी तरह बेला पीएसएस से जुड़े फीडरों का भी यही हाल रहा. रात्रि में कम आपूर्ति होने के कारण खबड़ा फीडर पीक आवर में दो से ढ़ाई घंटे तक बंद रहा. इसी तरह की परेशानी माड़ीपुर व नया टोला फीडर से जुड़े लोगों को उठाना पड़ा.
ग्रिड अधिकारियों के माने दिन में 50 व रात्रि में 65 मेगावाट बिजली का आवंटन हुआ. एसकेएमसीएच ग्रिड का भी यही हाल रहा. दिन में काफी कम बिजली मिली. जबकि, एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े कई फीडर काफी देर के लिए मेंटेनेंस को लेकर बंद थे.