इसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 527 सी (मुजफ्फरपुर से मधवापुर) नेपाल जोड़ने वाली सड़क का कार्य आरंभ व पताही हवाई अड्डा को चालू करने का आग्रह किया था. सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर पर हमारी नजर है.
इसका सामरिक दृष्टि से भी विकास होना जरूरी है. जल्द ही इस पर पहल होगी. गौरतलब है कि उत्तर बिहार में लोकसभा चुनाव का बिगुल सबसे पहले पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर से ही फूंका था. पटियासा में हुई सभा में उन्होंने पीएम बनने पर मुजफ्फरपुर से उत्तर बिहार के विकास के लिए कई योजना लाने की बात कही थी.