इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए दरभंगा एनएच 57 जाम कर दिया. स्कूल प्रशासन ने भी स्कूल के पास बस खड़ी कर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले आये. उसके बाद घटना की सूचना मृत छात्र के परिजन को दी गयी. चाचा ने बताया कि 18 अप्रैल को पैतृक गांव हथौड़ी थाना क्षेत्र के भनसपट्टी गांव में हिमांशु व सुधांशु का उपनयन संस्कार हुआ था. पिता सुमन कुमार बेसुध थे.
Advertisement
डीएवी के छात्र की सड़क हादसे में मौत
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी स्थित डीएवी स्कूल के एक छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह स्कूल के पास हुई. मृतक छात्र चकमहमद गांव निवासी सुमन कुमार का पुत्र सुधांशु कुमार (13) था. वह अपने बड़े भाई हिमांशु कुमार के साथ पहली बार अलग-अलग साइकिल से स्कूल जा […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी स्थित डीएवी स्कूल के एक छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह स्कूल के पास हुई. मृतक छात्र चकमहमद गांव निवासी सुमन कुमार का पुत्र सुधांशु कुमार (13) था. वह अपने बड़े भाई हिमांशु कुमार के साथ पहली बार अलग-अलग साइकिल से स्कूल जा रहा था. इसी दौरान डीएवी स्कूल से सौ मीटर पश्चिम दरभंगा की ओर से आ रहे पिकअप ने सामने से उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद पिकअप चालक भाग निकला.
इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए दरभंगा एनएच 57 जाम कर दिया. स्कूल प्रशासन ने भी स्कूल के पास बस खड़ी कर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले आये. उसके बाद घटना की सूचना मृत छात्र के परिजन को दी गयी. चाचा ने बताया कि 18 अप्रैल को पैतृक गांव हथौड़ी थाना क्षेत्र के भनसपट्टी गांव में हिमांशु व सुधांशु का उपनयन संस्कार हुआ था. पिता सुमन कुमार बेसुध थे.
स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग : स्थानीय लोगों ने व स्कूल प्रशासन ने सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग की. इसी को लेकर सड़क भी जाम किया. लोगों का कहना था कि दो माह पूर्व भी इसी सड़क पर ऐसी ही घटना हुई थी. इसमें युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया था. प्रशासन ने ब्रेकर लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन स्कूल के पास कोई ब्रेकर नहीं बना.
कानून में संशोधन की भी उठी मांग : डीएवी स्कूल प्रशासन की मांग है कि शराबबंदी कानून की तरह ही मोटर ह्वीकल कानून भी बने, ताकि वाहन चालकों पहले से सतर्क रहें. इससे सड़क हादसे में कमी आयेगी. कानून में सड़क दुर्घटना करने वाले चालक को थाने से ही वेल देने का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement