Advertisement
व्यवसायी को फिर मिली जान मारने की धमकी
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड निवासी राजीव कुमार को 20 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने एक बार फिर बुधवार को जान मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद राजीव ने सिटी एसपी को इसकी सूचना दी है. राजीव को धमकी शाम के 7.12 बजे धमकी फोन करके दी गयी है. इसके […]
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड निवासी राजीव कुमार को 20 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने एक बार फिर बुधवार को जान मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद राजीव ने सिटी एसपी को इसकी सूचना दी है. राजीव को धमकी शाम के 7.12 बजे धमकी फोन करके दी गयी है. इसके बाद उन्हें धमकी भरा एसएमएस भी भेजा गया है.
धमकी मिलने के बाद राजीव व उसका परिवार दहशत में जी रहा है. राजीव कुमार पेंटर का कार्य करते है. इससे पहले भी राजीव को 18 अप्रैल को जान मारने की धमकी और 23 अप्रैल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने 25 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कर धमकी देने वाले नंबर का डिटेल निकालने की बात कहीं थी.
राजीव ने बताया कि उसके बेटे की तबीयत खराब हे. जिस कारण वह उसका इलाज कराने के लिये डॉक्टर के यहां गया था. इसी दौरान उसके मोबाइल पर फोन आया और उसे रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. फोन करने वाला व्यक्ति ने कहा कि तुम्हें लगातार फोन किया जा रहा है और तुम रंगदारी की तय रकम नहीं दे रहें हो, तुम्हें तान से मरवाना ही पड़ेगा. इसके बाद राजीव ने फोन काट दिया. फोन काटने के बाद उसके मोबाइल पर एक एसएमएस आया. जिसमें लिखा था कि तुम बहुत चल रहा है, तुमकों गोली मारना ही होगा, तब तुमकों समझ में आयेगा. तुम्हारा हत्या जल्द कर दिया जायेगा. इस एसएमएस आने के बाद उन्होंने सिटी एसपी को इसकी सूचना दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement