मुजफ्फरपुर: जन शिकायत के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले एक दर्जन अधिकारियों के वेतन पर डीएम अनुपम कुमार ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. गुरुवार को जनता दरबार में पुराने मामले के सुनवाई के दौरान अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी.
डीएम ने पदाधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की नसीहत देते हुए जन शिकायत निबटारा तेजी से करने को कहा है. भीषण ठंड के बावजूद गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी. अधिकांश मामले भूमि विवाद, ग्रामीण विकास, आंगनबाड़ी, जनवितरण,स्वास्थय व शिक्षा आदि संबंधित थे. मामले को को गंभीरता से सुनने के बाद डीएम ने शिकायतों के निष्पादन का आश्वासन दिया.
जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी हैं, उनमें सीओ औराई, सीओ सरैया, जिला पंचायती पदाधिकारी, कार्यपाल अभियंता नलकूप प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी कटरा, अंचलाधिकारी कुढ़नी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुढ़नी, सीओ सकरा, सीओ मीनापुर का वेतन बंद किया गया है. निजी भूमि में सड़क निर्माण की शिकायत की जांच रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने पर कार्यक्रम पदाधिकारी पर प्रपत्र क गठन करने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में कुल 243 मामले की सुनवाई हुई, जिसमें 115 नया मामला व 128 पुराने की सुनवाई हुई है.