25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों के मार्ग बदलने से परेशान रहे यात्री

मुजफ्फरपुर: समस्तीपुर के उजियारपुर में रेल जाम आंदोलन को लेकर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन संख्या 55132 सियालदह सवारी गाड़ी, ट्रेन संख्या 55527 कमला इंटरसीटी एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी रहीं. वहीं 22553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस नाजीरगंज स्टेशन पर, 15098 अमरनाि एक्सप्रेस दुबहा स्टेशन पर खड़ी रहीं. जबकि 2204 गरीब रथ एक्सप्रेस […]

मुजफ्फरपुर: समस्तीपुर के उजियारपुर में रेल जाम आंदोलन को लेकर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन संख्या 55132 सियालदह सवारी गाड़ी, ट्रेन संख्या 55527 कमला इंटरसीटी एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी रहीं. वहीं 22553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस नाजीरगंज स्टेशन पर, 15098 अमरनाि एक्सप्रेस दुबहा स्टेशन पर खड़ी रहीं.

जबकि 2204 गरीब रथ एक्सप्रेस को बरौनी की जगह भाया नरहन खंड से सहरसा के लिए प्रस्तान कराया गया. ट्रेन संख्या 5610 अवध असम एक्सप्रेस को नरहन होकर चलाया गया. वहीं 05232 एक्सप्रेस व 18181 टाटा छपरा एक्सप्रेस को बछवाड़ा से वाया पटोरी होते हुए सीधे हाजीपुर भेज दिया गया.

न्यू रून्नीसैदपुर हॉल्ट पर गाड़ियों का ठहराव आज से : रून्नीसैदपुर स्टेशन और परमजीवर-ताराजीवर के बीच एक नये हॉल्ट का निर्माण किया गया है, जिसका नाम न्यू रून्नीसैदपुर हॉल्ट रखा गया है. नये हॉल्ट पर शुक्रवार से ट्रेनों के परिचालन के दौरान ठहराव किया जायेगा. पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को रून्नीसैदपुर हॉल्ट पर गाड़ी संख्या 55506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी सुबह 10.01 बजे पहुंचेगी. जो एक मिनट तक रूकने के बाद आगे के लिए प्रस्थान करेगी. रून्नीसैदपुर हॉल्ट पर गाड़ी संख्या 55582 मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सवारी गाड़ी 5.42 बजे पहुंचेगी. जो एक मिनट रूकने के बाद आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें