मुजफ्फरपुर: पूरे देश में इन दिनों महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है. इसका मुख्य कारण केंद्र सरकार की नाकामी व उसकी गलत नीतियां है. देश को इस स्थिति से उबारने में सिर्फ नरेंद्र भाई मोदी ही सफल हो सकते हैं. ऐसे में भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) देश को कांग्रेस व यूपीए मुक्त बनाने के लिए अभियान चलायेगी व लोगों को इसके लिए जागरूक करेगी.
यह बातें भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने कही. वे गुरुवार को तिलक मैदान रोड स्थित रेस्टूरेंट में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजयुमो पूरे प्रदेश में ‘नमो विजय संकल्प अभियान: मिशन 2014 (+272)’ चलायेगी. बेबी कुमारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
इसकी शुरुआत 12 जनवरी को ‘खेलेगा युवा, बढ़ेगा देश’ से होगी. इसके तहत मोरचा राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करेगी. यह सूबे के सभी जिलों में आयोजित होगा. फाइनल मुकाबला 28 जनवरी को पटना में खेला जायेगा. मौके परमोरचा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी मनोज तिवारी, अशोक झा, मुकेश सिंह, मुकेश शर्मा, राजेश रौशन व अजीत कुमार भी मौजूद थे.