दुस्साहस. एक दर्जन नकाबपोशों ने दिनदहाड़े की लूटपाट
नकाबपाेश लुटेरों ने बुधवार को मुजफ्फरपुर शहर में एक्सिस बैंक से 50 लाख रुपये लूट िलये. इस दौरान उन्होंने बैंक मैनेजर व कर्मियों के साथ मारपीट भी की.
मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास स्थित एक्सिस बैंक से अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 50 लाख रुपये लूट लिये. घटना बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है. हथियारों से लैस सभी अपराधी नकाब पहने ब्रांच में घुसे. मैनेजर, कर्मचारियों व गार्ड को बंधक बनाकर 20 मिनट के अंदर घटना को अंजाम देकर भाग निकले. अपराधियों की संख्या एक दर्जन से अधिक बतायी जा रही है.
घटना की सूचना पर आइजी पारसनाथ, एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक मैनेजर, कर्मचारी व गार्ड के साथ मारपीट कर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया था. Âबाकी पेज 15 पर
मुजफ्फरपुर में एक्सिस…
दोपहर 1.50 बजे एक दर्जन नकाबपोश अपराधी एक्सिस बैंक के अंदर दाखिल हुए. बैंक के मेन गेट पर खड़े गार्ड अमोद कुमार सिंह ने उन्हें रोकना चाहा, तो पिस्तौल तान कर उसे कब्जे में ले लिया. इसके बाद सभी अपराधी बैंक के अंदर घुसे और गनमैन की बंदूक छीन कर उसकी गोली निकाल अपने पास रख लिया. अपराधियों ने कर्मचारियों व बैंक के अंदर खड़े ग्राहकों को एक कतार में खड़ा कर दिया. इसके बाद बैंक में लगे अलार्म के बॉक्स को तोड़ दिया और गार्ड व कर्मचारियों को बाथरूम के अंदर बंद कर दिया.
मैनेजर से चाबी लेकर लॉकर खोला. चार अपराधियों ने बैंक मैनेजर संतोष भारती को कब्जे में लेकर लॉकर की चाबी मांगी. चाबी देने में देरी करने पर मैनेजर के साथ मारपीट की और चाबी लेकर लॉकर खोल उसमें रखा कैश बैग में भरना शुरू कर दिया. इस दौरान दो अपराधियों ने काउंटर में रखे कैश को बैग में डाला और आपस में सभी से चलने को कहा. 20 मिनट तक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल कर निकल गये.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे, बैंककर्मियों से पूछताछ भी
बजे अपराधियों ने बैंक के गेट पर खड़े गार्ड को िपस्तौल तान कब्जे में िलया और बैंक के अंदर घुस गये.
बजे बैंक मैंनेजर को कब्जे में लेकर चाभी ली और लॉकर खोला और कैश अपने बैग में भरा.
बजे कैश लेने के बाद अपराधियों ने आपस में इशारा िकया और आराम से चलते बने.
पांच मिनट पहले जमा हुए थे 32 लाख
लूट से पांच मिनट पहले ही सीएमएस कंपनी के कर्मचारी सुबोध कुमार ने बैंक में 32 लाख रुपये जमा कराये थे. पैसे जमा करने के बाद सुबोध परची लेकर खड़ा ही था कि अपराधियों ने बैंक में घुस गये. सुबोध ने पुलिस को बताया कि उसने मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी (एस्सेल) कंपनी के 32 लाख रुपये जमा किया था. पुलिस सुबोध से पूछताछ कर रही है.
कर्मचारियों के मोबाइल कब्जे में लिये
लूट के दौरान अपराधियों ने कर्मचारियों व ग्राहकों के मोबाइल कब्जे में ले लिया था. सभी मोबाइल एक टेबल पर रख अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे. इस दौरान अपराधी किसी भी चीज को हाथ नहीं लगा रहे थे. गार्ड अमोद कुमार ने बताया कि अगर कोई अपराधी गलती से भी टेबल व अन्य जगह पर हाथ रख देता था, तो उसे रुमाल से साफ करने की बात कर रहे थे. अपराधी एक दूसरे को नाम से नहीं पुकार उसे ‘रे.. तो..’ कह कर
बात करते थे.
बैंक के अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों की छानबीन की जा रही है. प्रारंभिक जांच में 45 से 50 लाख रुपये लूट की बात सामने आ रही है. बैंक के अंदर कैश मिलाया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.
पारसनाथ, आइजी, तिरहुत प्रमंडल