22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रताड़ना से तंग पति ने ट्रैक्टर के नीचे दी जान

औराई : थाना क्षेत्र के राजखंड दक्षिणी पंचायत के कोकिलवारा गांव में मंगलवार एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर 52 वर्षीय श्याम दास की मौत में ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. लेकिन मृतक की पत्नी व ग्रामीणों की पहल पर आपसी स्तर पर मामला […]

औराई : थाना क्षेत्र के राजखंड दक्षिणी पंचायत के कोकिलवारा गांव में मंगलवार एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर 52 वर्षीय श्याम दास की मौत में ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. लेकिन मृतक की पत्नी व ग्रामीणों की पहल पर आपसी स्तर पर मामला सलटा शव की अंत्येष्टि कर दी गयी. हादसे को लेकर कई तरह की बातें हो रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने से पत्नी ने इनकार कर दिया है.
इस मामले में पत्नी व पंचायत का सरपंच अलग-अलग बयान दे रहे हैं. दोनों पक्षों के विरोधाभासी बयान से पुलिस भी उलझन में आ गई है. सरपंच का कहना है वह पत्नी की प्रताड़ना से तंग था. इधर, घटनास्थल पर पहुंचे एसआई लालदेव राम को ग्रामीणों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की काेशिश की. लेकिन, पत्नी शांति देवी व अन्य परिजनों ने दुर्घटना की बात कही. बोली, आपसी स्तर पर मामला निबटा दिया गया. इसके बाद एसआइ ने पंचनामा बनाकर शव सौंप दिया. थानाध्यक्ष जंगो राम ने बताया कि पत्नी शांति देवी, पुत्र व भाई ने लिखित समझौता पत्र दिया है. इसमें धोखे से ट्रैक्टर के आगे आ जाने की बात कही गयी है. उनलोगों के अनुरोध पर शव की अंत्येष्टि की अनुमति दी गयी है.
बीमार पति का खाना बंद कर रखी थी पत्नी
सरपंच महेश दास ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि श्याम दास पारिवारिक कलह से परेशान था. पत्नी कमाने के लिए बाहर जाने का दबाव बना रही थी. लेकिन वह बीमारी के कारण बाहर नहीं जाना चाह रहा था. इस झगड़े के बाद महिला ने पति का कपड़ा नाले में फेंक दिया. कई दिनों से उसे खाना बंद कर दिया गया था. श्याम को घर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा था. सरपंच ने कहा कि श्याम दास उन्हें भी दो दिन पंचायती के लिए ले गया. लेकिन पत्नी किसी भी पंच की बात सुनने को तैयार नहीं थी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना का मामला संदेहास्पद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें