28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर एक्सपर्ट बन 20 लाख की ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर एेंठता था पैसे मुजफ्फरपुर : अपने को साइबर एक्सपर्ट बताने वाला इमरान शाकिब ने नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 35 लोगों से बीस लाख रुपये ठग लिये. पैसे लेने के बाद भी लोगों को नौकरी नहीं दिलायी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर इमरान शाकिब को पकड़ नगर […]

नौकरी दिलाने के नाम पर एेंठता था पैसे

मुजफ्फरपुर : अपने को साइबर एक्सपर्ट बताने वाला इमरान शाकिब ने नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 35 लोगों से बीस लाख रुपये ठग लिये. पैसे लेने के बाद भी लोगों को नौकरी नहीं दिलायी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर इमरान शाकिब को पकड़ नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इमरान शाकिब ने पूछताछ में बताया कि वह नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा निवासी हसीबुल हसन का पुत्र है. लोगों ने बताया कि वह अपने आप को कभी क्राइम ब्रांच का इनवेस्टिगेशन एक्सपर्ट तो कभी साइबर एक्सपर्ट बता लोगों लोगों को झांसा देकर पैसा लिया करता था.
नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिया करता था. इमरान ने कई छात्रों को खादी भंडार मुजफ्फरपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर एडमिड कार्ड भी मुहैया करा दिया था. लेकिन न परीक्षा ली न नौकरी दी. लोगों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.
किसी से 50 हजार तो किसी से एक लाख ठगी. इमरान शाकिब पर आरोप है कि वह करीब एक साल से लोगों से नौकरी के नाम पर पैसा ठग रहा था. हर किसी से अलग- अलग विभाग में नौकरी के लिए पैसे लिया करता था. अगर किसी को कृषि विभाग में नौकरी चाहिए, उनसे शाकिब एक लाख से लेकर पौने दो लाख तक लिया करता था. जबकि खादी भंडार व स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर 50 से 40 हजार रुपया लेता था. लोग पूछते थे कि नौकरी कब होगी, शाकिब साफगोई से निकल जाते. जल्द इंटरव्यू कह कर निकल जाते. इधर, इमरान शाकिब कुछ दिनों से अपने घर से गायब था. जिन लोगों ने पैसे दिये थे उनका शक सच साबित हो गया. फिर लोग तलाश करने लगे.
पुलिस वाले के साथ भी घूमा करता था शाकिब. शाकिब आम लोगों के साथ कई पुलिस वालों को अपने जाल में फंसा लिया था. शहर के कई पुलिसकर्मी उसके आगे-पीछे घूमा करता था. जिन पुलिस वाले के साथ शाकिब घूमा करता था वह अभी जिले के किसी न किसी थाने में पदस्थापित है. शाकिब उनके साथ अपने मुहल्ले में जाता था. लोगों से कहा करता था कि वह उनकी मदद करते था. अगर किसी मामले में वह उलझ जाते है, तो उन्हें ही सुलझाने के लिए मौके पर भेजा जाता है.
चंदवारा का इमरान साकिब धराया
घर आने पर पैसे देने वाले लोगों ने किया हंगामा
सोमवार को शाकिब अपने घर में था. इनकी भनक कानोंकान पैसे देने वाले लोगों को लगी. सभी लोग एकत्र होकर शाकिब के घर पर पहुंच हंगामा करने लगे. इसी दौरान पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस शाकिब के घर पहुंच उसे हिरासत में लेकर थाने ले आयी. जिसके बाद सभी लोग भी थाने पहुंच गये. लोगों ने पुलिस को बताया कि शाकिब ने नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी कर रखा है. रौशन कुमार, चिंटू कुमार, अंकुश प्रजापति , करामत अली, मो सद्दाम हुसैन, इसरार अहमद ने बताया कि शाकिब लाल बत्ती लगी गाड़ी से आया जाया करता था. जिससे उन लोगों को यकीन हो गया कि वह क्राइम ब्रांच में कार्यरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें