मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के दीघरा रामपुर में मोबाइल टावर लगाने आये सुपरवाइजर गौतम भारती को स्थानीय कुछ लोगों ने खरीदी गई जमीन पर टावर लगाने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि जमीन बेच कर चले जाओ नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना. धमकी के बाद गौतम भारती ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.
पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच करने में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार एक मोबाइल कंपनी के टावर लगाने के लिये भारती रविवार की सुबह पहुंचे थे. जिस जमीन पर टावर लगानी थी, उस पर जेसीबी से गड्ढा खोदना शुरू ही किया था कि कुछ लोग वहां पहुंच कर जमीन पर टावर लगाने से रोक दिया और जेसीबी वाले को भगा दिया.
इसके बाद लोगों ने गौतम से कहा कि जिस जमीन पर टावर लगा रहे हो उस जमीन को बेच कर चले जाओ, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहना. इसके बाद गौतम थाने पहुंच शिकायत दर्ज करायी.
17 लाख में कंपनी ने खरीदी थी जमीन
सुपरवाइजर ने बताया कि दीघरा रामपुर के समीप मोबाइल टावर लगाने वाली एक कंपनी ने 17 लाख रुपये में 17 वाय 17 फीट जमीन खरीदी थी. कंपनी ने यह जमीन किसी मुरारी सिंह नामक व्यक्ति से रजिस्ट्री करायी थी. जमीन रजिस्ट्री टावर लगाने के लिये ही खरीदी गयी थी. जिसके बाद जमीन पर रविवार को टावर लगाने का कार्य शुरू किया गया था.
लेकिन कुछ लोगों की धमकी के बाद वह टावर नहीं लगा वहां से चले आये हैं. देर शाम सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर जांच की. इसके बाद गौतम से भी संपर्क कर घटना की विस्तृत जानकारी ली है.