27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बच्चों समेत 14 की मौत, 16 लापता

पूरे प्रदेश में अगलगी का कहर छपरा/लखीसराय /मुजफ्फरपुर : कड़ी धूप व तेज पछिया हवा ने रविवार को पूरे राज्य में एक बार फिर कहर बरपाया है. अलग-अलग जिलों में अगलगी में ढाई हजार से अधिक घर जल कर राख हो गये. इस दौरान अाग की चपेट में आने से नौ बच्चों समेत 14 लोगों […]

पूरे प्रदेश में अगलगी का कहर

छपरा/लखीसराय /मुजफ्फरपुर : कड़ी धूप व तेज पछिया हवा ने रविवार को पूरे राज्य में एक बार फिर कहर बरपाया है. अलग-अलग जिलों में अगलगी में ढाई हजार से अधिक घर जल कर राख हो गये. इस दौरान अाग की चपेट में आने से नौ बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गयी. लखीसराय में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गयी. वहीं, दरभंगा में तीन व मोतिहारी में एक बच्ची की झुलस कर मौत हो गयी. दरभंगा में 16 बच्चे लापता बताये जाते हैं. वहीं सारण में एक बच्ची समेत पांच लोग व गोपालगंज में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड की अलीनगर पंचायत के पोखरामा गांव में रविवार की दोपहर गिरीश ठाकुर के घर से निकली चिनगारी ने दो भाइयों के घरों को आगोश में ले लिया. इसमें चार मासूम बच्चों की मौत हो गयी़ इन्हीं में एक घर में शादी का माहौल था. तिलक की तैयारी चल रही थी. पर वहां मांगलिक गीत की जगह चीख-पुकार मच गयी. पोखरमा गांव के गिरीश ठाकुर के भाई हरि ठाकुर की पुत्री की 28 अप्रैल को शादी होनेवाली थी. सोमवार 25 अप्रैल को तिलक जानेवाला था. गिरीश ठाकुर के घर चूल्हे की चिनगारी से अचानक आग लग गयी. इसमें सात वर्षीय सुजीत व पांच साल का प्रिंस, गिरीश ठाकुर की नातिन व पर
आठ बच्चों समेत…
बेगूसराय जिले के शाम्हो बिजुलिया निवासी रंजीत ठाकुर की दो पुत्रियां घर से निकल नहीं पायीं. इनकी मौत हो गयी़ छपरा शहर समेत सारण जिले के सात प्रखंडों में आग लगने से एक बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गयी और लगभग 800 घर जल कर राख हो गये. दर्जनों पशु जल मरे, तो आग बुझाने के प्रयास में कई लोग झुलस कर घायल हो गये.
गड़खा के भगवानी छपरा गांव में लगी आग देखते-ही-देखते बनवारी बसंत व झौवा बसंत गांवों में फैल गयी. यहां दो सौ से अधिक घर खाक हो गये. 70 वर्षीय जलेश्वरी कुंवर की जलने से मौत हो गयी. इसमें एक युवक की भी जान चली गयी़, जिसकी पहचान नहीं हो पायी़ एक दो वर्षीया बच्ची रोशनी कुमारी की का शव मिला है़ वहीं, मकेर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में हुई अगलगी में लगभग पांच सौ घरों को जल गये, जबकि छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच101 पर अवस्थित रेवा घाट पुल के निकट स्थित बाजार में दो दर्जन दुकानें खाक हो गयीं. मकेर के मधवल गांव में तीन सौ घर जले हैं,
हरनबाधा में डेढ सौ व फुलवरिया में दो दर्जन से अधिक घरों को आग ने लील लिया. परसा के मुकुंद बनौत गांव में 40 के आस-पास घर आग की चपेट में आये जिसमें 70 वर्षीय राजेंद्र राम की मौत हो गयी. उन्हें बचाने के दौरान अशोक राम व पौत्र धीरज कुमार झुलस गये़ दरियापुर के हरना गांव में लगी आग में रघुवंश राय की 55 वर्षीय पत्नी उमा देवी की जलने से मौत हो गयी. इसके अलावा कुतुबपुर दियारे के कोरवा पट्टी रामपुर, दाउदपुर, पानापुर आदि स्थानों पर भी आग लगने से दर्जनों घर जल गये. गोपालगंज में अगलगी से करीब 160 घर जल कर रखा हो गये. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
दरभंगा जिले में हुई अगलगी में एक हजार से अधिक घर जल गये. वहीं, तीन बच्चों की जल कर मौत हो गयी. 16 बच्चे लापता हैं, जिनकी तलाश में परिजन के साथ प्रशासनिक अधिकारी जुटे हैं. मरनेवालों में खपरपुरा के रामचंद्र साह, पटोरी के सुरेश चौधरी व पार्वती देवी शामिल हैं. दर्जनों पशुओं के भी मरने की सूचना है. अगलगी की घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
पूर्वी चंपारण जिले में पौने दो सौ घर जल गये. अलग-अलग प्रखंड के विभिन्न गांव में अगलगी की इस घटना में करीब 80 लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. गोविंदगंज के मलाही थाना के ममरखा गुजरौलिया गांव पूरी तरह तबाह हो गया. संग्रामपुर के भटवलिया पंचायत के नरुलाहा गांव के लाल बहादुर सिंह का घर जल गया, जिसमें उसकी दो वर्षीय पुत्री क्षमा की मौत हो गयी, जबकि चार वर्षीय पुत्र रुपेश झुलस गया.
पश्चिमी चंपारण जिले मुफस्सिल में करीब 112 घर जल गये. इस दौरान लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी, सरैया व बंदरा प्रखंड में करीब 200 घर जल गये. सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा स्थित पावर ग्रिड में हुई अगलगी के कारण कई क्वायल तार सहित अन्य सामान राख हो गये. इसमें करीब तीन करोड़ से अधिक की क्षति बतायी जा रही है. उधर सीतामढ़ी जिले में 40 व मधुबनी जिले में 14 घरों के जलने की सूचना है. समस्तीपुर में 110 घर जलकर राख हो गये.
लखीसराय में एक परिवार के चार बच्चों की हुई मौत, घर में हो रही थी तिलक की तैयारी
दरभंगा में झुलस कर तीन व मोतिहारी में एक बच्ची की हुई मौत
दरभंगा में 16 बच्चे लापता
सारण में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत
मुजफ्फरपुर के खबड़ा पावर ग्रिड में लगी आग, तीन करोड़ का नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें