इसके बाद 33 केवी सीआरपीएफ फीडर ब्रेक डाउन हाे गया. इस फीडर के ब्रेक डाउन होने से सीआरपीएफ कैंप के साथ-साथ मीनापुर के बनघारा व घोसौत फीडर से जुड़े दर्जनों गांव की बत्ती गुल हो गयी.
हालांकि, ढाई घंटे बाद एस्सेल ने फाॅल्ट को खोज कर ठीक कर दिया. फीडर को शाम करीब छह बजे चालू किया गया. इसके अलावा शहर के अन्य फीडर को भी कुछ देर के लिए तेज हवा के कारण बंद कर दिया गया. हालांकि, हवा के शांत होते ही फिर से बिजली सेवा चालू हो गयी. इधर, बुधवार की देर रात छाता चौक स्थित होटल पार्क के समीप बिजली का तार टूट जाने के कारण करीब दो घंटे तक नया टोला फीडर से आपूर्ति बाधित रही.