शिवानी कुमारी एक साड़ी दुकान में काम करती है और गुरुवार को भी वह दुकान के अंदर ही काम कर रही थी. प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शिवानी कुमारी ने बताया कि वह दिन में साड़ी दुकान पर बैठी थी. इसी बीच कमल अग्रवाल व नीता अग्रवाल दुकान पर तीन अन्य लोगों के साथ दुकान पर पहुंचे.
सभी ने उसे दुकान से खीच कर सड़क पर ले गये और चप्पल से उसकी पिटाई करने लगे. इस दौरान दुकान की मालकिन शोभा अग्रवाल उसे बचाने के लिये आयी, तो दो लोग उसे पकड़ कर अलग कर दिया और पिटाई करते रहे. इस बीच सभी उठा कर ले जाने भी लगे. लेकिन शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र होने लगे. जिसके बाद सभी भाग निकले. शिवानी ने कहा कि इसके बाद वह घायल अवस्था में शिकायत करने नगर थाना पहुंची. जहां प्रभारी थानाध्यक्ष को इसकी लिखित शिकायत की.