सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. प्रेम कुमार ने बताया कि उसके पुत्र मनीष कुमार को गांव के ही मो रिजवान ने अपने साथियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.
मारपीट के बाद उसने मनीष को धमकी दी कि उसकी अौर उसके पिता प्रेम कुमार की हत्या कर देगा. अगर उसके पिता जीते जाते हैं तो भी उसकी हत्या होगी अौर हार भी जाते हैं तो भी हत्या कर दी जायेगी. धमकी मिलने के बाद दोनों थाना पहुंच मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही जान माल की सुरक्षा के लिये थानाध्यक्ष को कहीं है.