अभी भी हॉल व कमरों का काम पूरा नहीं हो सका है. हालांकि डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने बताया कि एनसीटीइ की टीम पेपर लैब, साइंस लैब सहित डॉक्यूमेंट्री प्रूफ का मिलान करेगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि टीम 25 अप्रैल को विवि का दौरा करेगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
Advertisement
25 को एनसीटीइ की टीम करेगी निरीक्षण
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में 25 अप्रैल को एनसीटीइ की टीम निरीक्षण करेगी. इसे लेकर विवि ने तैयारी पूरी कर ली है. डिस्टेंस के कार्याें का निरीक्षण सहित अन्य डाक्यूमेंट्री प्रूफ का मिलान भी टीम करेगी. इसे लेकर डिस्टेंस के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. गौरतलब हो कि बीआरए बिहार विवि और एलएस काॅलेज […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में 25 अप्रैल को एनसीटीइ की टीम निरीक्षण करेगी. इसे लेकर विवि ने तैयारी पूरी कर ली है. डिस्टेंस के कार्याें का निरीक्षण सहित अन्य डाक्यूमेंट्री प्रूफ का मिलान भी टीम करेगी. इसे लेकर डिस्टेंस के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं.
गौरतलब हो कि बीआरए बिहार विवि और एलएस काॅलेज में डिस्टेंस को लेकर काफी विवाद हुआ था. एलएस कॉलेज के डिस्टेंस को कॉलेज से हटाने की मांग पर अड़ा हुआ था. मजबूरन एलएस कॉलेज से विवि को डिस्टेंस हटाना पड़ा, लेकिन अभी भी डिस्टेंस की किताबें एलएस कॉलेज में रखी गई है.
विवि उन किताबों को विवि के फिजिक्स विभाग में शिफ्ट कराना चाहता है, लेकिन अब तक तैयारियां पूरी नहीं हो पाई है. इसके अलावा अब तक निर्माण कार्य में केवल लैब, कांफ्रेंस हॉल सहित कुछ ही कमरे डिस्टेंस बनवा सका है. इसमें कुछ कमरे मैथ विभाग के पहले से ही बने थे, उनमें केवल पीओपी सहित कुछ अन्य काम हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement