Advertisement
एक चापाकल के सहारे करीब सौ परिवार
मुजफ्फरपुर: गर्मी की तपिश के साथ जलसंकट की स्थिति भी बढ़ती जा रही है. नगर निगम लाख दावा करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. बांध रोड बालूघाट मोहल्ले में एक चापाकल पर करीब डेढ़ सौ परिवार आश्रित है. यहां सुबह से शाम तक लोगों की लंबी कतारें लगी रहती है. स्थानीय लोगों के अनुसार […]
मुजफ्फरपुर: गर्मी की तपिश के साथ जलसंकट की स्थिति भी बढ़ती जा रही है. नगर निगम लाख दावा करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. बांध रोड बालूघाट मोहल्ले में एक चापाकल पर करीब डेढ़ सौ परिवार आश्रित है. यहां सुबह से शाम तक लोगों की लंबी कतारें लगी रहती है. स्थानीय लोगों के अनुसार काफी समय से यह स्थिति बनी हुई है. अब स्थिति और गंभीर हो गई है चापाकल से कम पानी निकलता है. सुबह और शाम को सबसे अधिक परेशानी होती है.
एक साथ दोनों पंप नहीं चलने से परेशानी. माड़ीपुर इलाके में भी भीषण जल संकट की स्थिति बनी हुई है. जल स्तर नीचे चले जाने के कारण मोटर से पानी नहीं चढ़ता है. देर रात को लोग मोटर चलाकर किसी तरह पानी भर कर काम चलाते हैं. वहीं मोहल्ले के लोगों ने बताया की सर्किट हाउस पंप व पीडब्ल्यूडी पंप एक साथ चलता है तो पानी सही आता है. लेकिन जब से गर्मी शुरू हुई है दोनों पंप एक साथ चलता ही नहीं है. मदरसा चौक के आसपास, आजादी कॉलोनी, चित्रगुप्तपुरी, जैतपुर कॉलोनी, चक्कर चांदमारी रोड, चक्कर दक्षिण, माड़ीपुर पावर हाउस रोड, बीबीगंज रोड रेलवे लाइन आदि जगहों पर भीषण पेयजल संकट की स्थिति है. आजाद कॉलोनी रोड नंबर तीन के मुहाने पर एक नल का कनेक्शन है लेकिन वह महीनों से बंद पड़ा है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय वार्ड की पार्षद ने भी जल संकट को लेकर निगम प्रशासन से शिकायत की है.
मझौलिया में टूटे नल के सहारे दर्जनों परिवार. मझौलिया में एक टूटे हुए नल पर दर्जनों परिवार आश्रित है. लोग प्लास्टिक का पाइप लगाकर किसी तरह काम चलाते हैं. सुबह व शाम तक नलके पर पानी भरने के लिए कतार में घंटों खड़े रहते हैं. घर के पुरुष महिलाओं से लेकर बच्चे पानी भरने का इंतजार करते रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement