22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप चालू होने के समय नहीं रहती बिजली, लोग हलकान

मुजफ्फरपुर: एक ओर जहां गर्मी में लोग पानी संकट से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती इसमें आग में घी का काम कर रही है. निगम के सभी पंप हाउस बिजली पर आश्रित है. गर्मी की तपिश के साथ निगम के पंप में खराबी की शिकायत बढ़ने लगी है. इस कारण पानी सप्लाई […]

मुजफ्फरपुर: एक ओर जहां गर्मी में लोग पानी संकट से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती इसमें आग में घी का काम कर रही है. निगम के सभी पंप हाउस बिजली पर आश्रित है. गर्मी की तपिश के साथ निगम के पंप में खराबी की शिकायत बढ़ने लगी है. इस कारण पानी सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो रही है.

वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती के कारण समय पर पंप नहीं चलते है इस कारण सही समय पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है. जब बिजली रहती है तो पानी पंप चलाने का समय खत्म हो चुका रहता है. जब पंप चालू होने का समय रहता है तो बिजली नहीं रहती है. यहीं कारण है कि लोगों को निगम के पंप से तीनों पाली में पानी सप्लाई नहीं हो पाती है. वहीं जलकार्य शाखा की ओर से पंप पर कार्यरत कर्मियों को निर्देश दिया जा चुका है कि जिन इलाकों में अधिक देर तक बिजली आपूर्ति बंद है. तो वहां बिजली के आते ही पंप को चालू किया जाये. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है इस कारण लोगों को तीनों पाली में सही से पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है.

छह बिजली सब स्टेशन से जुड़े है निगम के 24 पंप

शहर में निगम के 24 पंप हाउस है जो बिजली के छह सब स्टेशन से चलते है. इसमें सिकंदरपुर, मिस्कॉट, माड़ीपुर, एमआइटी, नयाटोला व चंदवारा सब स्टेशन शामिल है. इसमें सिकंदरपुर सब स्टेशन से 6 पंप, माड़ीपुर से 4 तथा नयाटोला, चंदवारा, मिस्कॉट व एमआइटी सब स्टेशन पर 3-3 पंप जुड़े हुए है. बिजली विभाग अगर इन छह सब स्टेशन की बिजली दुरुस्त कर दे तो निगम के सभी पंप से तीनों पाली में पानी सप्लाई हो सकती है. लेकिन गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली की कटौती भी तेजी से हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें