मुजफ्फरपुर: जंकशन से बैरिया बस स्टैंड ऑटो से जा रहे जयकिशोर मिश्र से 3.50 लाख रुपये व दो मोबाइल की छिनतई कर ली. इसके बाद उन्हें बेहाेश कर जुरन छपरा स्थित रोड नंबर एक में नाले में फेंक दिया. बेहोशी की हालत में ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
चिकित्सकाें ने बेहतर इलाज के लिये उन्हें पटना रेफर कर दिया. जहां उनकी स्थित सामान्य बतायी जा रही है. मिश्र के होश में आने पर परिजनों से लूट की बात बतायी. जिसके बाद परिजनों ने ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ऑटो चालक की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रहे है.
जयकिशोर मिश्र रायबरेली से मुजफ्फरपुर जंकशन उतरे थे. वह अपने घर रुन्नीसैदपुर के लिये जंकशन से बैरिया जा रहे थे. इस दौरान एक ऑटो पर एक महिला व दो पुरुष सवार थे और बैरिया जाने की बात कह रहे थे. जयकिशोर मिश्र भी उसी ऑटो पर बैठ गये. जंकशन से आगे ऑटो बढ़ने पर सदर अस्पताल रोड में एक व्यक्ति और चालक के पास आकर बैठ गया. जिसके बाद ऑटो वहां से खुली और कंपनीबाग के पास पहुंची. इसी दौरान ऑटो में बैठे अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों ने उनका बैग व जेब से दो महंगी मोबाइल लूट लिया और नशे की सुई दे दी. नशे की सुई देने के बाद वह कुछ देर में बेहोश हो गये. जिसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं है.