मुजफ्फरपुर : जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ रही वैसे ही नगर निगम के पंप हाउस जवाब दे रहे है. शनिवार को ब्रह्मपुरा स्थित पंप खराब हो गया. इस कारण करीब 10 हजार आबादी के सामने जल संकट की समस्या खड़ी हो गई. शनिवार देर शाम तक पंप ठीक नहीं हो सका. इस कारण इस पंप से जुड़े ब्रह्मपुरा,
लक्ष्मी चौक, मेंहदी हसन रोड, काली रोड सहित अन्य इलाकों भीषण जल संकट की स्थिति बनी रही. लोग पानी के लिए त्राही-त्राही करते रहे. जल कार्य अधीक्षक ने बताया की पंप खराब की सूचना मिलते ही उसे बनाने में पानी कल के मिस्त्री को भेज दिया गया है. रविवार की सुबह तक पंप चालू होने की उम्मीद है.