मुजफ्फरपुर: प्रभु राम का जन्मोत्सव रामनवमी शहर में धूमधाम से मनाया गया. प्रभु राम के जन्मोत्सव पर पूरा शहर भगवा रंग में रंगा दिखा. शहर के प्रत्येक छोटे-बड़े मंदिरों को सजाया गया था. सभी मंदिरों में सुबह से रात तक भजनों का आयोजन होता रहा. कहीं कीर्तन मंडली 24 घंटे से रामधुन करती दिखी तो कहीं श्रीराम नाम के भजनों पर भक्त झूमते रहे. मंदिरों में सुबह से ही पूजन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. मंदिरों में बने राम दरबार में लोगों ने पूजा अर्चना की. कई लोगों ने घर में ही राम दरबार सजा कर भगवान प्रभु की आराधना की. यह सिलसिला भी सुबह से रात तक चला.
जगह-जगह से निकाली गई शोभा यात्रा
रामनवमी पर जगह-जगह से भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली. कालीबाड़ी रोड स्थित बालाजी हनुमान मंदिर से दोपहर सैकड़ों भक्तों का जत्त्था शोभा यात्रा लेकर रवाना हुआ. इस मौके पर करीब एक दर्जन गाड़ियों पर मां दुर्गा, प्रभु श्री राम, भूत बैताल, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती सहित अन्य देवी देवताओं के वेश में लोग सवार थे.
इसके पीछे भक्तों का जत्त्था जय श्री राम का नारों के साथ बढ़ रहा था. शोभा यात्रा के सबसे आगे विधायक केदार गुप्ता, पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद व भाजपा नेता प्रभात कुमार, वार्ड पार्षद विजय कुमार झा सहित अन्य लोग शामिल थे. यह शोभा यात्रा रामबाग, नकुलवा चौक, बंगलामुखी मंदिर रोड, अमर सिनेमा रोड, गरीबनाथ मंदिर रोड, सरैयागंज होते हुए वापस रामबाग पहुंचा. शोभा यात्रा में ऊं सेवा दल के सदस्यों की भी भूमिका रही. यात्रा का नेतृत्व योगेश कुमार टिंकू कर रहे थे.