इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण के लिए कई निर्देश दिये. इसमें अपराध ग्रस्त क्षेत्र को चिन्हित करने,सक्रिय व जेल से छुटे अपराधियों पर विशेष नजर रखने,गश्ती गाड़ी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों द्वारा उन अपराधियों के यहां छापेमारी करने का निर्देश दिया. अवैध शराब की बरामदगी पर गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ 48 घंटे के अंदर चार्जशीट दाखिल करने का आदेश सभी थानाध्यक्षों को दिया. एसएसपी ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर भी जोर दिया. एसएसपी लंबित मामलों का सर्किल वाइज समीक्षा भी करेंगे. उन्होंने छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
क्राइम मिटिंग में एसएसपी ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया. प्रथम चरण में जिले के सरैया में होनेवाले पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में वहां के थानाध्यक्ष से जानकारी ली. उनके द्वारा चुनाव की तैयारी के संबंध में दी जा रही जानकारी में त्रुटि पाने पर फटकार भी लगाया. शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए उन्होंने 107 की कार्रवाई पर जोर दिया.
एसएसपी ने रामनवमी को लेकिर विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया. अंत में उन्होंने सिटीजन फ्रैंडली पुलिसिंग काे अपनाने की बात करते हुए इसके संबंध में भी थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिये.