Advertisement
जिला कृषि अधिकारी व अन्य पर निगरानी न्यायालय में केस
मुजफ्फरपुर: पीयर थाना क्षेत्र के पटसारा निवासी योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, प्रधान लिपिक बसंत कुमार, आदर्श समाज कल्याण परिषद के पटसारा संचालक धर्मदेव प्रसाद समेत चार लोगाें को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर […]
मुजफ्फरपुर: पीयर थाना क्षेत्र के पटसारा निवासी योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, प्रधान लिपिक बसंत कुमार, आदर्श समाज कल्याण परिषद के पटसारा संचालक धर्मदेव प्रसाद समेत चार लोगाें को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है.
वादी योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने आरोप लगाया है कि सरकार की योजना थी कि वित्तीय वर्ष 2014-16 में पंचायताें में गोबर अाधारित एवं शौचालय पर आधारित बायोगैस प्लांट को निर्माण प्रखंड के पंचायतों में कराना था. इसमें प्रखंड में 500 यूनिट प्लांट लगाना था. आरोपी कृषि पदाधिकारी व अन्य आरोपियों ने यह कार्य अपने चहेते आदर्श समाज कल्याण परिषद के संचालक धर्मदेव प्रसाद को दे दिया. जिन्होंने प्लांट लगाये मिली भगत कर उसके नाम पर 84 लाख की निकासी कर ली, जो सरकारी राजस्व की हानि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement