13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्तारीकरण पर पटना में बैठक आज

मुजफ्फरपुर: बहुत जल्द नगर निगम क्षेत्र का दायरा बढ़ने वाला है. शहर विस्तारीकरण को लेकर सरकारी स्तर पर कार्रवाई तेज हो गयी है. इस मुद्दे पर विचार के लिए बुधवार को रीजनल डेवलपमेंट ऑथोरिटी की बैठक पटना में होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध में डीएम अनुपम कुमार व नगर आयुक्त सीता […]

मुजफ्फरपुर: बहुत जल्द नगर निगम क्षेत्र का दायरा बढ़ने वाला है. शहर विस्तारीकरण को लेकर सरकारी स्तर पर कार्रवाई तेज हो गयी है. इस मुद्दे पर विचार के लिए बुधवार को रीजनल डेवलपमेंट ऑथोरिटी की बैठक पटना में होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध में डीएम अनुपम कुमार व नगर आयुक्त सीता चौधरी को सूचित किया है. सरकार के उप सचिव जयप्रकाश मंडल ने बैठक में शामिल होने के लिए अपर समाहर्ता या वरीय पदाधिकारी को बुलाया है.

बैठक में विस्तारीकरण को लेकर बड़ा फैसला लिये जाने की उम्मीद है. बता दें कि पिछले माह हुए नगर निगम बोर्ड की बैठक में शहर विस्तारीकरण के प्रस्ताव पर सदस्यों ने मुहर लगायी थी.

गांव व पंचायत की सूची के साथ बुलाया गया
नगर विकास एवं आवास विभाग (पटना) के कार्यालय में बुधवार को बैठक होनी है. इसमें सरकार के सचिव ने शहरी क्षेत्र के अंतर्गत वैसे गांव, पंचायत, या प्रखंड जिन्हें शहरी क्षेत्र में शामिल करना है, उसका नक्शा एवं गांव, पंचायत व प्रखंड की सूची के साथ वरीय पदाधिकारी को पटना बुलाया है.

यह होगा फायदा
प्रदेश सरकार की ओर से शहर के विस्तारीकरण पर मुहर लगने के बाद केंद्र सरकार की ओर से शहर को विशेष फंड मिलेगा. सड़क, नाला, ड्रेनेज, सीवरेज, पार्क, सौंदर्यीकरण, सिटी बस, स्ट्रीट लाइट, निगम के मॉल व कॉम्पलेक्स, ऑडिटोरियम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट, सामुदायिक भवन, शौचालय, यूरिनल सहित अन्य नगरीय सुविधाओं व विकास के लिए अलग से अतिरिक्त फंड जेएनएनयूआरएम के तहत उपलब्ध कराया जायेगा. इसके साथ ही नगर निगम का राजस्व भी बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें