17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार जगह चली लाठी, टावर पांच घंटे जाम

कोर्ट में हत्या के बाद बंदी को पेशी के लिए ले जा रहे पुलिसकर्मी को आक्रोशित लोगों ने जम कर पीटा. उधर, सूरज को मां जानकी अस्पताल लेकर पहुंचे लोगों ने जमादार को पटक कर पीट िदया. टावर समेत कई जगह जाम लगा. इस दौरान पुिलस को लाठीचार्ज करना पड़ा. शाम को डीएम धर्मेंद्र िसंह […]

कोर्ट में हत्या के बाद बंदी को पेशी के लिए ले जा रहे पुलिसकर्मी को आक्रोशित लोगों ने जम कर पीटा. उधर, सूरज को मां जानकी अस्पताल लेकर पहुंचे लोगों ने जमादार को पटक कर पीट िदया. टावर समेत कई जगह जाम लगा. इस दौरान पुिलस को लाठीचार्ज करना पड़ा. शाम को डीएम धर्मेंद्र िसंह के आश्वासन पर आक्राेशित लोग शांत हुए.
मुजफ्फरपुर : पेशी के लिए न्यायालय में जाने के दौरान सूरज की हत्या से आक्रोशित उसके समर्थकों ने जम कर बबाल किया. आक्रोशित लोगों ने कोर्ट परिसर, कल्याणी, बैरिया गोलंबर और सरैयागंज टावर पर शव रखकर घंटों जाम किया. इनको नियंत्रित करने के लिए पुलिस को चार जगहों पर लाठी भांजनी पड़ी. पुलिस की तत्परता के बाद भी आक्रोशित लोगों ने सरैयागंज टावर को पांच घंटे तक जाम रखा. सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद के प्रयास के बाद भी जब लोग नहीं माने, तो जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को मोर्चा संभालना पड़ा. उन्होंने जब पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की घोषणा की, तब लोग माने और देर शाम लोग टावर के पास रखे सूरज के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये.
मां जानकी में ईंट से जमादार को कूंचा : उग्र लोगों ने पेशी के लिए ले जा रहे कोर्ट हाजत पर तैनात सिपाही बारु रजक की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद घायल सूरज को उसके समर्थक व परिजन इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूरज की मृत्यु का समाचार सुनते ही उसके समर्थक आग-बबूला हो गये. इसके बाद वहां उपस्थित अहियापुर थाना के जमादार सुरेंद्र सिंह के सिर पर ईंट से मारकर उसे घायल कर दिया. चालक अरुण कुमार की भी पिटाई हुई. दोनाें पुलिसकर्मियों को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है.
बैरिया से लेकर सरैयागंज तक किया जाम : सूरज की हत्या से आक्रोशित लोगाें ने शहर के कई जगहों पर जाम कर कार्रवाई की मांग की. मां जानकी में सूरज के मृत्यु की पुष्टि चिकित्सकों द्वारा किये जाने के बाद बैरिया गोलंबर पर शव को रखकर जाम कर दिया. बाद में अहियापुर थानाध्यक्ष के कड़े रुख के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा सका. पोस्टमार्टम में भी देरी होने पर एसकेएमसीएच में हंगामा हुआ, लेकिन पुलिस पदाधिकारियाें ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया. पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. एंबुलेंस में शव को लेकर सूरज के परिजन सबसे कल्याणी चौक पहुंच एक घंटा तक जाम किया. इसके बाद सरैयागंज टावर पर पहुंच वहां जाम कर दिया.
टावर के पास की बंद हुई दुकानें : सूरज के शव को लेकर उसके परिजन और समर्थक करीब दोपहर 2.20 बजे सरैयागंज टावर पर पहुंच गये. वहां बीच सड़क पर ही एंबुलेंस को खड़ी कर जाम लगा दिया. आक्रोशितों को देखते ही पंकज मार्केट से लेकर सरैयागंज टावर के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर लीं. लोग नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की बर्खास्त करने के साथ की 24 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम कर रहे लोगों को सिटी एसपी आनंद कुमार, एएसपी मुख्यालय राजीव रंजन, एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, नगर डीएसपी आशीष आनंद सहित शांति समिति के इरशाद हुसैन गुड्डू, रेयाज अंसारी, वसीउल हक रिजवी, पाले खान, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती ने प्रयास किया.
शाम करीब 6.45 बजे सरैयागंज टावर पर डीएम धर्मेंद्र सिंह पहुंचे. उन्होंने मृतक सूरज की बहन संजना भारती व बहनोई विजय कुमार सहित अन्य संबंधियों से बात किया. कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कोर्ट हाजत प्रभारी सहित छह पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित व नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को लाइन हाजिर करने की घोषणा की. इससे गुस्सा शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें