इस बीच नई जिला कमेटी का गठन भी किया गया. इसमें सचिव लाल बाबू राय, अध्यक्ष अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष कुमुद राम, उमेश राम, उदय झा, सचिव मंडल सदस्य के रूप में राम सेवक राम, विश्वभूषण, देवेंद्र मांझी, जाहिद आलम को मनोनीत किया गया. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मो मजीद, डॉ टीएन सिंह, रंजीत कुमार, मोहन राय, अमोद कुमार, बिरजू कुमार 28 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. इनके अलावा कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा नायक, ज्योति कुमार आदि मौजूद रहे.
Advertisement
नौजवानों के पास रोजगार नहीं
मुजफ्फरपुर: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन का पहला जिला सम्मेलन डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज में रविवार को हुआ. इसमें युवाओं के ज्वलंत मुद्दे, बेरोजगारी एवं राष्ट्र व्यापी आंदोलन को तेज करने पर विंचार किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मार्क्सवादी चिंतक डॉ शिवदास घोष के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई. संगठन के राष्ट्रीय महासचिव […]
मुजफ्फरपुर: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन का पहला जिला सम्मेलन डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज में रविवार को हुआ. इसमें युवाओं के ज्वलंत मुद्दे, बेरोजगारी एवं राष्ट्र व्यापी आंदोलन को तेज करने पर विंचार किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मार्क्सवादी चिंतक डॉ शिवदास घोष के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई.
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा नायक ने कहा कि आज देश में बढ़ती बेरोजगारी नौजवानों की जिंदगी को तबाह कर रही है. युवाओं को सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, खुदीराम बोस, जुब्बा सहनी जैसे महान लोगों से प्रेरणा लेकर उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. इस बीच उन्होंने 22 से 25 नवंबर के बीच पटना में होने वाले अखिल भारतीय युवा सम्मेलन की सफलता के लिए आह्वान किया. डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हर युग में होने वाले परिवर्तन में युवाओं की भूमिका रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement