Advertisement
सरैया में युवक की गोली मार हत्या
सरैया. जैतपुर ओपी क्षेत्र के रेपुरा रामपुर बल्ली में शनिवार शाम 8:30 बजे गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी. हालांकि पुलिस को घटनास्थल से खोखा नहीं मिला है. घटना की सूचना भी पुलिस को दो घंटे बाद दी गयी. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए छानबीन कर रही है. ओपीध्यक्ष संजय पाठक ने […]
सरैया. जैतपुर ओपी क्षेत्र के रेपुरा रामपुर बल्ली में शनिवार शाम 8:30 बजे गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी. हालांकि पुलिस को घटनास्थल से खोखा नहीं मिला है. घटना की सूचना भी पुलिस को दो घंटे बाद दी गयी. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए छानबीन कर रही है. ओपीध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
जानकारी के अनुसार राजदेव प्रसाद सिंह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे.
एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा. जबकि दो युवक बाइक से उतरकर श्री सिंह से उनके पुत्र अनिल कुमार सिंह (40) के संबंध में पूछा. श्री सिंह ने दोनों युवकों को घर के अंदर अनिल के पास जाने को कहा. अंदर पहुंचते ही अनिल को गोली मारकर दोनों युवक फरार हो गए.
श्री सिंह के शोर मचाने पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. घटना के लगभग दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
रेपुरारामपुर बल्ली
घटना 8:30
एक बाइक पर तीन लोग दरवाजे पर पहुंचे
एक बाइक पर ही रहा दो उतरकर अनील कुमार सिंह के संबंध मे पूछताछ की
राजदेव सिंह ने घर में होने की बात कहने पर दोनो कमरे मे गए और अनील को गोली मार कर फरार हो गए. राजदेव सिंह के शोर मचाने पर गांव वाले जमा हुए. जैतपुर ओपी को लगभग दो घंटे बाद सूचना दी गयी. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद ओपीध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने
घटना स्थल से खोखा बरामद नहीं हुआ. पुलिस घटना को संदेहास्पद बता रही है. मृतक के पिता राजदेव सिंह के बयान पर प्रा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement