24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रो कंट्रोलर के इशारे पर काम करेगी मशीन

मुजफ्फरपुर: रोबोटिक एजुकेशन की शीर्ष संस्थानों में शुमार मुंबई की एजेंसी टेक्नोफिलिया सिस्टम की पहल पर एमआइटी कॉलेज में शनिवार को तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. उत्तर-पूर्व जोन के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इस वर्कशॉप में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के 105 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. वर्कशॉप में इन इन्हें रोबोट व उसके निर्माण […]

मुजफ्फरपुर: रोबोटिक एजुकेशन की शीर्ष संस्थानों में शुमार मुंबई की एजेंसी टेक्नोफिलिया सिस्टम की पहल पर एमआइटी कॉलेज में शनिवार को तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. उत्तर-पूर्व जोन के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इस वर्कशॉप में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के 105 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. वर्कशॉप में इन इन्हें रोबोट व उसके निर्माण की विधि बतायी जायेगी. छात्र खुद रोबोट का भी निर्माण करेंगे. इसके लिए कंपनी चार छात्रों के ग्रुप को एक रोबोट किट भी उपलब्ध करायेगी. कार्यशाला के पहले दिन टेक्नोफिलिया सिस्टम के टेक्निकल एसोसिएट्स अमित कुमार व राजेश दूबे ने छात्र-छात्राओं को रोबोटिक एजुकेशन के बारे में विस्तार से बताया.

उन्होंने कहा, रोबोटिक्स एजुकेशन कैरियर की दृष्टि से अत्यंत जरूरी है. आज कंपनियां छोटे-छोटे डिवाइस का उपयोग कर अधिक फायदा प्राप्त करना चाहती हैं. रोबोटिक्स एजुकेशन छात्रों को यही सिखाता है. यह इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल व आइटी का मिश्रण है. इसमें एलक्ष्डी, एलसीडी व मोटर को माइक्रो कंट्रोलर से नियंत्रित करना सिखाया जाता है.

इशारों पर चलेगा रोबोट
अमित ने बताया, वर्कशॉप में दो दिन रोबोट व माइक्रो कंट्रोलर निर्माण का तरीका बताया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक चार छात्रों पर एजेंसी एक रोबोट किट देगी. किट में एक माइक्रो कंट्रोलर बोर्ड होगा. इसकी मदद से ही सेंसर प्रोग्रामिंग की जायेगी, जो एलक्ष्डी, एलसीडी व मोटर को कंट्रोल करेगा. छात्रों को दो तरह की प्रोग्रामिंग सिखायी जायेगी. पहले के सहारे अवरोध आने पर रोबोट खुद-ब-खुद अपनी दिशा बदल लेंगे. दूसरी प्रोग्रामिंग के माध्यम से रोबोट किसी वस्तु को पहचान कर उसका पीछा करेगा. कार्यशाला के आखिरी दिन छात्र खुद से तैयार किये गये रोबोट का डेमो देंगे.

बता दे कि टेक्नोफिलिया सिस्टम हर वर्ष रोबोटिक एंड कंप्यूटर अप्लीकेशन इंस्टीच्यूट ऑफ यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (यूएसए) के साथ मिल कर ‘इंडो-यूएस रोबो लीग’ का आयोजन करती है. एमआइटी कॉलेज को इस बार उत्तर-पूर्व जोन का सेंटर घोषित किया गया है. कार्यशाला के बाद हर ग्रुप से एक सवाल पूछा जायेगा. इसमें विजयी प्रतिभागी को मुंबई आइआइटी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. वहां पर विजेता को अगले साल अमेरिका में आयोजित होने वाले रोबो गेम्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. रोबो गेम्स विश्व की सबसे बड़ी रोबोटिक प्रतियोगिता है. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें