25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ में टंगा मिला किशोर का कंकाल

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के लेप्रोसी मिशन अस्पताल के पीछे लीची गाछी में गुरुवार की सुबह रस्सी से कंकाल को लटका देख आसपास के लोगों ने सनसनी फैल गयी. पेड़ के नीचे कंकाल का धड़ पड़ा हुआ था. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बीसी लाल व दारोगा बबन बैठा मौके पर पहुंचे. छानबीन में कंकाल की […]

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के लेप्रोसी मिशन अस्पताल के पीछे लीची गाछी में गुरुवार की सुबह रस्सी से कंकाल को लटका देख आसपास के लोगों ने सनसनी फैल गयी. पेड़ के नीचे कंकाल का धड़ पड़ा हुआ था.

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बीसी लाल व दारोगा बबन बैठा मौके पर पहुंचे. छानबीन में कंकाल की पहचान सातवीं कक्षा के छात्र सोनू के रूप में हुई है. वह 14 साल का छात्र था. कपड़े से उसके पिता सुनील राम ने उसकी पहचान की है. वह प्रोपर्टी डीलिंग के साथ बेला रोड स्थित शराब दुकान में नौकरी करता है. उसके पिता ने 16 अक्तूबर 2013 को उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करायी थी. सुनील राम का कहना था कि अक्तूबर में सोनू को चप्पल खरीद कर लाने पर डांट-फटकार लगायी थी. उसके बाद वह घर से चला गया. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

थानाध्यक्ष का कहना है कि सुनील के घर से दूरी पर लीची गाछी अवस्थित है. लीची के पेड़ में रस्सी से कंकाल लटका हुआ था. गुरुवार की सुबह सुनील की रिश्तेदार घास काटने गयी थी, तो कंकाल देख उसने सूचना दी. कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले से रहस्य हटेगा.

उठ रहे है सवाल : ढाई माह से 14 साल का सोनू घर से गायब था. उसके पिता ने पुलिस को बताया कि चप्पल के लिए हुए विवाद के बाद वह घर छोड़ कर चला गया था. पुलिस का मानना है कि शव जिस स्थिति में पाया गया है, उससे लगता है कि घटना दो से तीन माह पुराना है. यह जांच का विषय है कि 12 साल का किशोर खुद से फांसी लटका सकता है या नहीं. यह भी संभव है कि उसकी हत्या की गयी हो.पुलिस का यह भी कहना है कि लीची गाछी की तरफ कोई जाता-आता नहीं था. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें