मुजफ्फरपुर: न्यू कॉलोनी बालूघाट निवासी शिक्षक दीपक कुमार के पुत्र आदित्य देवव्रत को भारत स्काउट व गाइड में बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से पुरस्कार मिलने से आदित्य के परिवार में खुशी का माहौल है.
राष्ट्रीय सम्मान मिलने के बाद 29 दिसंबर को सम्मानित किया गया है. आदित्य को आदित्य फिलहाल सेंट्रल इंस्टीटय़ूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) हाजीपुर छात्र है. आदित्य स्काउट में राज्य स्तरीय पुरस्कार भी जीत चुका है.
दीपक कुमार बताते हैं कि राजकीय मध्य विद्यालय माधोपुर सुस्ता से स्काउट की शुरुआत की थी. इसके बाद उवि पुरुषोत्तमपुर में शारीरिक शिक्षक राम किशोर महतो के नेतृत्व में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए क्वालीफाई की. आदित्य इंजीनियर बनकर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है. .