मुजफ्फरपुर: बिजली विभाग की गलती का सजा आम उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है. बिजली बोर्ड(नार्थ पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी ) के समय से चल रहे ऑन लाइन पेमेंट का पेंडिंग का मामला निजी कंपनी एस्सेल के लिए गले की हड्डी बनती जा रही है. वहीं बिल की रिकार्ड में भारी गड़बड़ी होने से अनाप – शनाप बिल भेजा जा रहा है. कई घरेलू उपभोक्ताओं का बिल दो से तीन हजार तक आया है. यह कमर्शियल बिल के बराबर है. इसका सबसे बड़ा कारण बिल की पोस्टिंग नहीं होना है.
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ ऑन लाइन पेमेंट के 1500 से अधिक बिल पेडिंग चल रहा है, जिसका लेखा जोखा निजी कंपनी के पास नहीं है. यह स्थिति शहर के अधिकांश इलाके की है. एस्सेल के अधिकारी भी बिल में गड़बड़ी की बात स्वीकार रहे हैं. इनके अनुसार जनवरी 2014 से बिल को अपटेड कर दिया जायेगा. बिल की गड़बड़ी को देखते हुए जनवरी तक बिल में सुधार की कोई संभावना भी नहीं दिखा रही है.
आज सात फीडर रहेंगे बंद : ट्रांसमिशन लाइन के मेंटेनेंस के कारण रविवार को शहरी क्षेत्र के सात फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. लाइन के रख रखाव व ट्रांसफॉर्मर के एवी स्विच को दुरुस्त करने के लिए मीनापुर, मोतीझील, टाउन थ्री, टाउन टू, भगवानपुर, बीबीगंज व नारायणपुर फीडर की बिजली आपूर्ति दिन में बाधित रहेगी.