मुजफ्फरनगर: तेज रफ्तार जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार को चार नौजवानों की मौत हो गयी. यह घटना शाम उस वक्त हुई जब मारे गए चारों युवक दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर भेंसी के पास पटरियों पर कसरत कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि मारे गए युवकों की पहचान कुलदीप, मनीष, जॉनी और मोंटी के रुप में हुई और उनकी उम्र 19 से 21 साल के बीच है. शवों को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, घटना के वक्त चारों युवक पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कसरत कर रहे थे.