बेटियों को जना तो ससुराल वाले की शुरू हो गयी प्रताड़ना-तीन सालों से ससुराल वाले कर रहे प्रताड़ित -बेटे के आस में करा चुके है गर्वपात – शिकायत दर्ज कर पुलिस ने कहा होगी कार्रवाई मुजफ्फरपुर. सर बेटी को जन्म देना पाप है क्या, क्या बेटा ही जन्म लेगा तो औरत को सम्मान मिलेगा. अगर बेटा जन्म नहीं लेगा तो उस औरत की जिंदगी नर्क बन जायेगी. यह बातें नगर थाना में ससुराल वाले के प्रताड़ना से तंग आकर शिकायत दर्ज कराने पहुंची नई बाजार की रिमङिाम कहते कहते रो पड़ती है. रिमङिाम अपने पति अवधेश कुमार, सास पार्वती देवी और ननद पुतूल के खिलाफ नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन करने की बात कह रही है. रिमङिाम ने कहा कि उसके ससुराल वाले दो बेटियों के जन्म देने के बाद से पिछले तीन साल उसे प्रताड़ित कर रहे है. हर दिन पति अवधेश कुमार बेल्ट बुरी तरह पिटाई करता है. सास पार्वती देवी व ननद पुतूल भी उसके साथ मार पीट करती है. उसने कहा कि उसकी शादी वर्ष 2012 में नई बाजार निवासी गनौर साह के पुत्र अवधेश कुमार के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म लेते ही ससुराल वाले के व्यवहार में बदलाव आ गया. उसके साथ मारपीट की जाने लगी. एक साल बाद वह फिर मां बनी, जिसके बाद ससुराल वालों ने बेटे के लालच में अल्ट्रासाउंड कराया. जिसमें बेटी की बात आते ही ससुराल वालों ने उसका गर्वपात करवा दिया. दूसरी बार मां बनने पर फिर से गर्वपात कराने की कोशिश रिमङिाम ने कहा कि तीसरी बार जब वह मां बनी तो उसके ससुराल वालों ने बेटी न हो इसके लिये फिर से अल्ट्रासाउंड कराने का दवाब बनाने लगे. लेकिन रिमङिाम ने इसके लिये तैयार नहीं हुई. इसके बाद उसने फिर से एक और बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म लेने के बाद से ससुराल वाले उसके साथ पहले से ज्यादा प्रताड़ित करने लगे. रिमङिाम ने कहा कि वह ससुराल वाले की प्रताड़ना बेटियों के लिये ङोलती रह गयी. लेकिन गुरुवार की शाम भी उसके पति ने बेल्ट से उसकी इतनी पिटाई की थी कि उसके शरीर के कई हिस्सो से खुन निकल रहे थे. वह तंग आकर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करायी.
Advertisement
बेटियों को जना तो ससुराल वाले की शुरू हो गयी प्रताड़ना
बेटियों को जना तो ससुराल वाले की शुरू हो गयी प्रताड़ना-तीन सालों से ससुराल वाले कर रहे प्रताड़ित -बेटे के आस में करा चुके है गर्वपात – शिकायत दर्ज कर पुलिस ने कहा होगी कार्रवाई मुजफ्फरपुर. सर बेटी को जन्म देना पाप है क्या, क्या बेटा ही जन्म लेगा तो औरत को सम्मान मिलेगा. अगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement