27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूक होकर मधुमेह को दूर भगाए

जागरूक होकर मधुमेह को दूर भगाएसुख शांति भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजनडॉक्टरों ने बढ़ते मधुमेह पर जतायी चिंता, जागरूक होने की अपीलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . विश्व स्वास्थय दिवस पर गुरुवार को ब्रह्माकुमारी मेडिकल विंग व रोटरी आम्रपाली की अोर से सुख शांति भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके […]

जागरूक होकर मधुमेह को दूर भगाएसुख शांति भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजनडॉक्टरों ने बढ़ते मधुमेह पर जतायी चिंता, जागरूक होने की अपीलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . विश्व स्वास्थय दिवस पर गुरुवार को ब्रह्माकुमारी मेडिकल विंग व रोटरी आम्रपाली की अोर से सुख शांति भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर संबोधन में डॉ एनकेपी सिंह ने कहा कि मधुमेह के लिए सतर्कता रखना आवश्यक है. जीवन शैली में बदलाव लाकर व चिकित्सक की देख रेख में दवा का सेवन करना चाहिए. डॉ एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि देश में 6 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं. इस महादानव से हमें काफी मजबूती से लड़ना होगा. उन्होंने भोजन नियंत्रण व नियमित व्यायाम व योग करने की बात कही. डॉ प्रवीण चंद्रा ने कहा कि इस रोग से पीड़ित मरीजों में आस्टियोपोरोसिस की संभावना होती है. ऐसे रोगियों को कमर, रीढ की हड्डी व जोड़ो के दर्द की शिकायत होती है. विटामिन डी की कमी से भी डायबिटीज हृदय रोग की समस्या आती है. इसलिए इसकी जांच करानी चाहिए. डॉक्टरों का कहना था कि आज के युवा वर्ग में भी यह बीमारी बढ़ी है. इसका कारण विलासितापूर्ण जिंदगी है. शारीरिक व्यायाम नहीं करने से भी बीमारी होती है. इस मौके पर 100 रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. आयोजन में मीना बहन, महेश व रोटरी आम्रपाली के निर्देशक एचएल गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें