आदित्य के 20 सवालों के जवाब में छिपा है कहनानी हत्या का राज- आदित्य रिहाई के बाद कहनानी के घर नहीं कहीं और रुका है – पुलिस ने आदित्य को शहर से बाहर नहीं जाने की दी हिदायत – दिये सवालों के जवाब पर की जा रही हत्यारों की तलाश संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर अशोक कहनानी के नौकर आदित्य से पुलिस ने 20 सवाल किया था. इन्हीं 20 सवालों के जवाब में अशोक कहनानी के हत्या का राज छिपा है. पुलिस इन्हीं सवालों के जवाब पर अशोक कहनानी के हत्यारों तक पहुंचने में लगी है. आदित्य ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में कई ऐसे बातों का खुलासा किया है. जिनके बिना पर कहनानी हत्या का राज खुल जायेगा. पिछल्ले चार दिन से पुलिस हिरासत में रहे आदित्य को नगर थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया. आदित्य से पहले नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पूछताछ की. इसके बाद सिटी एसपी आनंद कुमार पूछताछ किया, इसके बाद उसे रिहा किया गया. पुलिस ने रिहाई से पहले उसे शहर नहीं छोड़ने की भी बात कहीं है. कहनानी के घर नहीं कहीं और रुका है आदित्य नगर थाना से रिहा होने के बाद आदित्य अशोक कहनानी के घर नहीं गया है. आदित्य शहर में ही कहीं और ठहरा हुआ है. आदित्य से हुई बातचीत में वह कहां ठहरा हुआ है. इसकी जानकारी तो नहीं दी. लेकिन इतना कहा कि वह कहनानी के घर नहीं ठहरा हुआ है. उसने कहा कि पुलिस ने चार दिनों के अंदर पूछताछ में 20 सवाल पूछे थे. जिसमें अशोक कहनानी के साथ घर से निकलने से लेकर गोली लगने तक का सवाल शामिल थे. जिस दिन अशोक कहनानी को गोली मारी गयी थी. उस दिन अशोक कहनानी कहां कहां गये थे. जिन लोगों से अशोक कहनानी मिले थे, उनसे क्या बातचीत हुई थी. अशोक कहनानी अपनी मर्जी से अपनी कार छोड़ बाइक से आने की बात कहीं थी या फिर उसे किसी ने कार छोड़ बाइक से घर जाने की बात कहीं थी. रास्ते में आदित्य के मोबाइल पर किनका फोन आया था. अगर आंधी आ गयी थी तो उसने बाइक रोक कहीं क्यों नहीं रुके थे. आंधी में ही बाइक धीमी गति से चला घर क्यों चल दिये. जिस वक्त अशोक कहनानी को गोली मारी गयी उस वक्त पुलिस को फोन क्यों नहीं की गयी. अस्पताल में इलाज के दौरान किन किन लोगों का फोन आया था. घर पर कहनानी से मिलने कौन कौन आते थे. कहनानी ने कभी किसी से अपनी जान को खतरा की बात उससे की थी. ऐसे 20 सवाल पुलिस ने आदित्य से पूछा था. जिन सवालों का जवाब आदित्य ने पुलिस को दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
आदत्यि के 20 सवालों के जवाब में छिपा है कहनानी हत्या का राज
आदित्य के 20 सवालों के जवाब में छिपा है कहनानी हत्या का राज- आदित्य रिहाई के बाद कहनानी के घर नहीं कहीं और रुका है – पुलिस ने आदित्य को शहर से बाहर नहीं जाने की दी हिदायत – दिये सवालों के जवाब पर की जा रही हत्यारों की तलाश संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर अशोक कहनानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement