30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से चार घर सहित चार लाख की संपत्ति राख

आग से चार घर सहित चार लाख की संपत्ति राख-खाना बनाने के दौरान घटी घटना-फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबूप्रतिनिधि 4 मोतीपुरथाना अंतर्गत गोपीनाथपुर में गुरुवार को खाना बनाने के दौरान लगी आग से चार घर सहित चार लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर […]

आग से चार घर सहित चार लाख की संपत्ति राख-खाना बनाने के दौरान घटी घटना-फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबूप्रतिनिधि 4 मोतीपुरथाना अंतर्गत गोपीनाथपुर में गुरुवार को खाना बनाने के दौरान लगी आग से चार घर सहित चार लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार हृदयदेव महतो के घर में खाना बन रहा था. इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से अचानक आग लग गई. जब तक परिजन कुछ समझ पाते आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया. वही पड़ोस के सत्येंद्र महतो, उपेंद्र महतो व लुकरिया देवी के घर को भी चपेट में ले लिया. इससे कपड़े, बर्तन, अनाज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. हलांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह ने अंचलाधिकारी से बात कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं युवा नेता आलोक राज सिंधिया ने पीड़ितों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है. उधर, अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह ने बताया कि क्षति के आकलन के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दी जाएगी.मोतीपुर में नवाह यज्ञ को लेकर निकली कलष यात्रप्रातिनिधि 4 मोतीपुरचैत रामनवमी को लेकर गुरुवार को विभिन्न जगहों पर कलशयात्रा निकाला गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलबोझी कर पूजा-अर्चना की शुरुआत हुई. धूमनगर स्थित रामजानकी मंदिर मे श्री श्री 108 श्री रामनाम नवाह परायण महायज्ञ का शुभारंभ आचार्य सुरेश मिश्र ने मंत्रोच्चारण से किया. यज्ञ 15 अप्रैल तक चलेगा. वहीं सांढ़ा डंबर स्थित भगवती स्थान मंदिर में भी आचार्य दिनेश पांडे के मंत्रेच्चारण से पूजा की शुरुआत हुई. मौके पर हरिश्चंद्र सिंह, मनोज पांडे, विभूति महतो, शंभु राय, राजीव पांडे, महंथ उदय दास, पारस नाथ सिंह, भोला सिंह, अजय पासवान, कवीन्द्र पासवान सहित अन्य लेाग उपिस्थत थे.शॉट-शर्किट से गेहूं के खेत में लगी आगमोतीपुर. थाना क्षेत्र के कुशाहीं ब्रह्मस्थान के समीप ग्यारह हजार विद्युत तार के शॉट-शर्किट से बिंदेश्वरी भगत, रामइकबाल महतो, सुभाष प्रसाद, प्रवीण कुमार भगत, ओमप्रकाश भगत, लालबाबू भगत एवं रामचंद्र राय के दो एकड़ के करीब खेत में लगे गेहूं में आग गई. हालांकि ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.कौओं के मरने के 48 घंटे बाद पहुंची जांच टीम-मंगलवार की शाम बरजी के राजेश्वर ओझा के लीची बगान में दो सौ कौओं की हुई थी मौत-मृत कौओं को जांच के लिये भेजा कोलकाता लेबोरेटरीप्रातिनिधि 4 मोतीपुरथाना अंतर्गत बरजी स्थित राजेश्वर ओझा के लीची बगान में एक साथ दो सौ कौओं की मौत मामले में 48 घंटे बाद प्रशासन हरकत में आया है. जिलाधिकारी के निर्देष पर गुरुवार को पर्यावरणविद सुरेश गुप्ता, प्रशिक्षु आइएएस डॉ आदित्य प्रकाश, बीडीओ श्रीकांत ठाकुर ने मौके पर जाकर मामले की जांच की. पदाधिकारियों ने जमीन के अंदर गाड़े गए कुछ मृत कौओं को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कोलकाता लेबोरेटरी भेजा है. साथ ही समीप के पोखर व डंडा नदी के पानी को भी जांच के लिये लेबोरेटरी भेजा है. हालांकि मृत कौओं के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा. पर्यावरणविद ने वन विभाग को उक्त मामले की जांच में विलंब के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है. उधर एक साथ करीब दो सौ कौओं की मौत होने से आसपास के इलाके में महामारी और अनहोनी की घटना को लेकर लोग भयभीत हैं. सुरेश गुप्ता ने बताया कि जहरीला पदार्थ या फिर दूषित पानी पीने से भी मौत हो सकती है. लेबोरेटरी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें