28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों से दो लाख की संपत्ति की चोरी

दो घरों से दो लाख की संपत्ति की चोरीकांटी. थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने दो घरों से करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस बाबत गृहस्वामी संजीत कुमार ठाकुर व रंजन कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस […]

दो घरों से दो लाख की संपत्ति की चोरीकांटी. थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने दो घरों से करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस बाबत गृहस्वामी संजीत कुमार ठाकुर व रंजन कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है. पीड़ितों ने बताया कि रात के करीब एक बजे पीछे के दरवाजे को तोड़कर आंगन में घुस गये. घर के सदस्य को कमरे में बंद कर रखे आलमारी और ट्रंक को तोड़कर चांदी के सिक्के, आभूषण सहित करीब 12 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. जंगली सुअर के हमले से वृद्ध की मौतपारू. थाना अंतर्गत दाऊदपुर में गुरुवार को जंगली सुअर के हमले से 55 वर्षीय लक्षुमन साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि लक्षुमन साह दोपहर अपने खेत में फसल देखने गया था. इस दौरान सुअर ने अचानक हमला कर दिया जिससे वह पूरी तरह जख्मी हो गया. ग्रामीण जब तक अस्पताल ले लाते तब तक उसकी मौत हो गयी.आग लगने से नौ घर समेत 10 कट्ठा गेहूं की फसल खाकसाहेबगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीगंज में आग से सुरपति देवी, कांति देवी, चंदन साह, शशि राय, विकास राय, मोहन साह, बालेंद्र साह, अनिल साह, प्रसाद साह के घर जल गये व ललन राय के 10 कट्ठा खेत में लगे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. इसमें 4 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. सीओ अनिल कुमार ने अग्निपीड़ितों के बीच चूड़ा-गुड़ व पॉलिथिन का वितरण कराया.सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांगसाहेबगंज. बासुदेवपुर सराय के ग्रामीणों ने निवर्तमान मुखिया मीना देवी द्वारा अनुशंसित डीएम व सीओ को आवेदन देकर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है. आवेदन के अनुसार सुरेंद्र सिंह ने सड़क पर अवरोध खड़ा कर आवागमन बाधित कर दिया है. आवेदन देनेवालों में शंभु सिंह, भागेश्वर प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, रामचंद्र सिंह, महंथ सिंह, रामप्रसाद सिंह, उमेश्वर सिंह, सुगांधी देवी आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें